बुंदेलखंड

मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत

बांदा (The live ink desk). मोटरसाइकिलों के आपस में टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में यूपी पुलिस का एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है, जो कौशांबी जनपद का रहने वाला है। इसके अलावा एक युवक को गंभीर चोटें आ हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। दोनों शवों को चीरघर भेज दिया गया है। यह हादसा तिंदवारी थाना क्षेत्र के मुंगुस गांव में हुआ।

जानकारी के मुताबिक तिंदवारी थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत बोधमणि चौबे (45) सोमवार को आफिसियल कार्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा रहे थे। बोधमणि चौबे कौशांबी जनपद के पश्चिम सरीला के निवासी थे। जैसे ही वह क्षेत्र केही मुंगुस गांव के समीप पहुंचे, सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई। उस बाइक पर दो लोग सवारथे।

यह भी पढ़ेंः शराब के लती युवक ने पेट्रोल छिड़क पत्नी को जलाया, गंभीर

जोरदार टक्कर के बाद तीनों लोग गिर पड़ा और बोधमणि चौबे के साथ-साथ गंगाराम (30) पुत्र बलदेव (निवासी प्रेमनगर) और बउआ 924) पुत्र बगना गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

तीनों के सिर में गंभीर चोट आई। हादसे की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी केडी त्रिपाठी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां हेड कांस्टेबल बोधमणि व दूसरी बाइक के सवार गंगाराम को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि बउआ को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना दोनों मृतकों के परिवार वालों को भेज दी गई है। बोधमणि 2021 से तिंदवारी थाने में तैनात थे।

यह भी पढ़ेंः  पूर्वांचल वाहन चोरी और गांजा तस्करी के दो गैंग रजिस्टर्ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button