कार्पेट एक्सपो की सफलता से निर्यातक उत्साहित
विदेशी खरीदारों के साथ-साथ घरेलू खरीदारों ने दिखाई दिलचस्पी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). इंडिया कार्पेट एक्सपो-2022 (India Carpet Expo 2022) काफी कामयाब रहा। चार दिवसीय इस कालीन मेले के अंतिम दिन मंगलवार को भी काफी संख्या में विदेशी आयातकों के साथ ही साथ उनके भारतीय प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह भी पढ़ेंः दक्षता आकलन शुरूः बीएसए ने बच्चों से किया सवाल-जवाब, दिखे संतुष्टि के भाव
कालीन मेले (India Carpet Expo 2022) के अंतिम दिन टेक्सटिको कालीन कंपनी के स्टाल पर विदेशी आयातकों ने पहुंचकर वहां पर प्रदर्शित किए गए विभिन्न प्रकार के कालीनों के उत्पादों को देखा और कंपनी के पार्टनर इम्तियाज अहमद से उन कालीनों के बारे में जानकारी ली और व्यापारिक पूछताछ की गई। इंडिया कार्पेट एक्सपो की इस सफलता से कालीन निर्यातक इम्तियाज अहमद काफी खुश और उत्साहित नजर आए।
यह भी पढ़ेंः जिलाधिकारी गौरंग राठी ने किया इंडिया कारपेट एक्सपो 2022 का अवलोकन
उन्होंने बताया कि भदोही में पहली बार इंडिया कार्पेट एक्सपो का आयोजन हुआ और यह काफी सफल रहा। वैसे अभी तक कालीन मेले का आयोजन दिल्ली और वाराणसी में होता चला आ रहा था। कार्पेट एक्सपो मार्ट का निर्माण होने के बाद सीईपीसी ने वाराणसी के बदले भदोही में ही इस शो के आयोजन का निर्णय लिया। इम्तियाज अहमद ने बताया कि यह कालीन मेला दिल्ली व वाराणसी में आयोजित होने वाले इंडिया कार्पेट एक्सपो से किसी भी हाल में कमतर नहीं रहा।
बल्कि उन कालीनों मेलों की अपेक्षा यह काफी अच्छा रहा। काफी संख्या में विदेशी ग्राहकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आयातकों को भी आयोजन पसंद आया और व्यापार भी हुआ है। आयातकों ने निर्यातकों के गोदाम में भी जाकर कालीन देखा। उन्होंने कहा कि इंडिया कार्पेट एक्सपो से बनने वाले व्यापारिक संबंध सालों साल चलते हैं और निर्यातक उनके आर्डर के अनुसार कालीनों का निर्यात करते रहते हैं।