पूर्वांचल

नगर निकाय चुनावः गांव-गांव घूमे रैपिड एक्शन फोर्स के जवान

नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने व कोविड नियमों के पालन में मांगा सहयोग

भदोही (अनंत गुप्ता). नगर निकाय चुनाव (Municipal election) के संबंध में भले ही अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है, पर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हैं। प्रशासनिक अमला धीरे-धीरे अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देता जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भी पुलिस महकमा तत्पर दिख ऱहा है। इसी कड़ी में सोमवार को आरएएफ के जवानों ने स्थानीय सिविल पुलिस के साथ फ्लैगमार्च किया। नगर पालिका भदोही से सटे हुए क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और आसन्न कोविड के खतरे को देखते हुए सभी से कोविड के नियमों के पालन की अपील की गई।

यह भी पढ़ेंः तफरी पर मिले डाक्टर और लैब सहायक, दवाओं में भी मिली अनियमितता

यह भी पढ़ेंः सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ फिर खोला भ्रष्टाचार का मामला

यह भी पढ़ेंः  हत्या के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, दिनदहाड़े अपहरण कर किया था कत्ल

आरएएफ के कमांडेंट अरविंद कुमार की अगुवाई में चीतावर्दीधारी जवानों ने नपा भदोही से सटे चौरी बाजार और आसपास के गांवों में फ्लैगमार्च किया। यूपी नगर निकाय चुनाव-2022 को ध्यान में रखते हुए एसपी भदोही डा.अनिल कुमार के निर्देशन में चौरी बाजार में भ्रमण पर निकले जवानों और अधिकारियों ने जनसामान्य से बातचीत भी की और शांति व्यवस्था में सहयोग मांगा। इस दौरान लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने को लेकर जागरुक भी किया गया।

आरएएफ के जवानों ने सिविल पुलिस के साथ संवरपुर, परसीपुर, बरैला, चौरी बाजार से होते हुए वेदमानपुर रोटहा तक भ्रमण किया। आरएएफ के जवानों की अगुवाई कमांडेंट अरविंद कुमार और सिविल पुलिस का मार्गदर्शन एसआई गिरजाशंकर यादव और रामश्रे यादव ने किया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button