तीन करोड़ की लागत से बनी सीसी रोड की हालत खस्ता
भदोही (अनंत गुप्ता). कालीन निर्यातकों व आयातकों की सुविधा को देखते हुए तीन करोड़ की लागत से बनवाई गई रोटहा-अनेगपुर सीसी मार्ग (1200 मीटर) की हालत खस्ता हो गई है। इसका निर्माण आठ वर्ष पूर्व करवाया गया था, लेकिन देखभाल के अभाव में यह सड़क अब लोगों की समस्या का कारण बनती जा रही है। सड़क के गड्ढों से वाहन खराब हो रहे हैं और आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।
रोटहा-अनेगपुर मार्ग से रोजाना सफर करने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण के बाद देखभाल न किए जाने के कारण रोटहा-अनेगपुर सीसी सड़क बदहाल हो गई है। अब इस रोड पर राहगीरों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः दुधमुंहे बच्चे की आंख निकाली, बिस्तर पर मृत मिला मासूम
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में कुर्क की गई विजय मिश्र की दस करोड़ की जमीन
भदोही वाराणसी मार्ग से जुड़ने वाले रोटहा-अनेगपुर मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक कालीन कंपनियां हैं। हमेशा, इस मार्ग से विदेशी आयातकों का भी आवागमन होता है। इस सड़क को शासन-प्रशासन के प्रयास से 2014 में बनवाया गया था। इसकी लंबाई 1200 मीटर है। पर, प्रापर देखभाल के अभाव में आज इस सड़क की हालत पूरी तरह से जर्जर हो चली है।
निर्माण के आठ वर्ष बाद हालात यह हो गए हैं कि उक्त सड़क पर बिखरी गिट्टियां, गड्ढे व जगह जगह टूटी नालियों से निकलकर सड़क पर जमा पानी बर्बादी बताने के लिए काफी है। जलजमाव के कारण सड़क कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब निर्माण की मांग उठाई है।