शिक्षकों के हित में नहीं है एनपीएस, बीआरसी पर गरजे शिक्षक
बीआरसी ज्ञानपुर पर जुटे शिक्षकों ने कहा- एनपीएस न लेने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का जारी रहेगा विरोध
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले आज बीआरसी ज्ञानपुर में शिक्षकों ने एनपीएस का जोरदार तरीके से विरोध किया। शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि किसी भी सूरत में एनपीएस स्वीकार नहीं किया जाएगा। शिक्षकों ने बताया कि इसके पूर्व 2018 में तत्कालीन शासनादेश के द्वारा सभी विभाग अध्यक्षों को अवगत कराया गया था कि प्रान आवंटित न कराने वाले, एनपीएस न लेने वालों का वेतन बाधित न किया जाए, परंतु वर्तमान में नये शासनादेश के क्रम में सभी शिक्षकों को प्रान आवंटित कराए बिना वेतन रोकने का आदेश किया गया है, जिसका संगठन विरोध करता है।
वक्ताओं ने कहा, संघ के बैनर तले एनपीएस का हमेशा विरोध किया जाता रहेगा, क्योंकि यह शिक्षकों, कर्मचारियों के हित में नहीं है। इस दौरान बीआरसी ज्ञानपुर के साथ -साथ जनपद के सभी बीआरसी केंद्रों पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारियों को रिसीव करवाया गया।
यह भी पढ़ेंः हीरा बेन पंचतत्व में विलीनः प्रधानमंत्री ने निभाया पुत्र धर्म, कांधा देने के बाद दी मुखाग्नि
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय आविष्कार अभियानः बच्चों ने देखा सारनाथ का स्तूप और चिड़ियाघर
यह भी पढ़ेंः 17 साल की अवस्था में ब्राजील को विश्वकप का तोहफा देने वाले खिलाड़ी पेले का निधन
इस अवसर पर संयोजक सुनील कुमार पांडेय, संतोष कुमार यादव, जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव, राज नारायण पाल, नागेश कुमार पांडेय, तेज बहादुर पाल, मूलचंद गुप्ता, वीरेंद्र कुमार यादव, नंदलाल गुप्ता, अख्तर रसूल अंसारी, विमलकांत, विजय कुमार, प्रभात रंजन ने संयुक्त रूप से कहा, एनपीएस एक अनिश्चित स्कीम है। इसमें वर्तमान में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को नाम मात्र की पेंशन दी जा रही है, जो कि उनके बुढ़ापे में कोई सहयोग नहीं दे पाएगी। इसलिए एपीएस बहाल करना आवश्यक है। जबरिया एनपीएस थोपना उचित नहीं है।
इसी क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार यादव, ब्लाक मंत्री चंद्रेश सरोज डीघ में, सुभाष चंद्र, इंद्रमणि यादव ने औराई में, राजेश कुमार सरोज, रवींद्र रविंद्र कुमार गुप्त ने भदोही में और अजीत यादव व मनोज कुमार दुबे ने सुरियावां में प्रदर्शन कर मांगपत्र बीईओ को सौंपा। इसी क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष राजेश राम यादव व ब्लॉक मंत्री राजकुमार पाल ने अपने बीआरसी पर बीईओ को ज्ञापन सौंपा।