पूर्वांचल

गंगा सप्ताह महोत्सव-2023: गंगा जन-जन की भावनात्मक आस्था का आधार

बृजभूषण सिंह सर्वोदय इंटर कॉलेज सेमराध में गंगा सप्ताह महोत्सव का भव्य आगाज, अतिथियों ने उड़ाए कबूतर

गंगा स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर भाषण, क्विज़, निबंध प्रतियोगिता, छात्राओं ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गंगा महज एक नदी नहीं, यह देश के करोड़ों देशवासियों की भावनात्मक आस्था का आधार भी है। हजारों परिवारों का पेट पालने वाली पतित पावनी मां गंगा हमारे रग-रग में समाई हैं। उत्तराखंड में हिमालय से निकलकर बंगाल की खाड़ी तक सुंदरवन का विशाल भूभाग मां गंगा की वजह से ही हरा-भरा है। यह बातें वक्ताओं ने गंगा सप्ताह महोत्सव 2023 के शुभारंभ मौके पर कही।

16 से 21 जनवरी तक चलने वाले महोत्सव का आगाज बृजभूषण सिंह सर्वोदय इंटर कॉलेज, सेमराध में प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य, डीआईओएस नंदलाल गुप्त व ब्लाक प्रमुख डीघ मनोज मिश्र ने संयुक्त रूप से मां गंगा प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। इस दौरान अतिथियों ने गुब्बारे और कबूतर भी छोड़े।

महोत्सव में सर्वप्रथम स्काउट के बच्चों ने अपनी कला का परिचय देते हुए ड्रम बजाकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जनपद के कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अविरल गंगा- निर्मल निर्मल, गंगा स्वच्छता शपथ, गंगा जागरूकता, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण का विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ेंः  NPS कटौती के विरोध में 18 जनवरी को धरना देंगे शिक्षक

यह भी पढ़ेंः  संतकबीर नगर ने मिर्जापुर और मऊ ने सुल्तानपुर को हराया

यह भी पढ़ेंः न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस, एक दिन में गिरा पांच डिग्री पारा

प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने गंगा सप्ताह महोत्सव की उपादेयता व प्रसंगिकता पर बल दिया। कहा, आज के समय में इस तरह के आयोजनों की महती आवश्यकता है। डीआईओएस नंदलाल गुप्त ने कहा, गंगा हमारे देश की धरोहर है। उन्होंने गंगा के ऐतिहासिक, पौराणिक व धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। कहा, “गंगे तव दर्शनार्थ मुक्ति” अर्थात गंगा नदी के दर्शन मात्र से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने बताया कि यह गंगा जल का ही महत्व है कि उसमें कीड़े नहीं पड़ते हैं।

ब्लाक प्रमुख डीघ मनोज मिश्र ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि हम सभी को गंगा की स्वच्छता और अविरल धारा के लिए सकारात्मक प्रयास करने हैं। गंगा में सीवर व कोई भी गंदी चीज न प्रवाहित करें और न प्रवाहित होने दें। उन्होंने सभी से मां गंगा के अविरल निर्मल जल प्रवाह के लिए सकारात्मक कार्य करने की अपील की।

बृजभूषण सिंह सर्वोदय इंटर कॉलेज प्रबंधक किरन सिंह ने बताया कि गंगा सप्ताह महोत्सव 2023 में जनपद भदोही के कई विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में गंगा प्रश्नावली, मां गंगा पर आधारित भाषण, निबंध, रंगोली, क्विज आदि  कार्यक्रम आयोजित हुए जो जल संरक्षण, गंगा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण आदि बिंदुओं पर आधारित है। कार्यक्रम में जीतेंद्र बहादुर, ग्राम प्रधान समेत तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button