पूर्वांचल

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सः योगासन देखने के लिए वाराणसी पहुंचा खिलाड़ियों का जत्था

मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों के बस को किया रवाना

भदोही. तृतीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 (Khelo India University Games) के तहत वाराणसी में शुक्रवार को खेले गए योगासन को देखने के लिए भदोही के 50 खिलाड़ियों का जत्था वाराणसी में था। शुक्रवार को सुबह मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के बस को हरी झंडी दिखाई मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में खेलों को बढ़ावा देने के लिए व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन व उत्साहवर्धन केलिए यह भ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।

तृतीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स वाराणसी में आज जिला क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन के नेतृत्व में 50 खिलाड़ियों का जत्था वारामसी भेजा गया। खिलाड़ियों के लिए यह भ्रमण खेल की बारीकियों को देखने व समझने में काफी मददगार साबित होगा।

बालासोर में Coromandel Express हुई भीषण हादसे का शिकार, राहत-बचाव कार्य़ शुरू, हेल्पलाइन नंबर जारी
उच्च कोटि के आत्मविश्वास से सफलता की 100 फीसद गारंटीः मुख्य न्यायाधीश
माफिया विजय मिश्र पर एक और चोटः 8.3 करोड़ रुपये का मकान कुर्क
Prayagraj cyber cell disclosed: हैलो, हाय से शुरू हुई बात बेडरूम या बाथरूम तक पहुंची तो समझो फंसे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button