हरियाणा को हराकर चंदौली ने जीता T-20 का फाइनल, संदीप को मैन आफ द सीरीज का खिताब
भदोही (राजकुमार सरोज). सेवा सदन इंटर कालेज मोढ़ के सामने स्थित मैदान पर बुधवार को खेले जा रहे टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल चंदौली ने जीत लिया। फाइनल मैच में चंदौली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाया। जिसमें सम्राट ने अकेले संघर्ष करते हुए 45 रनों की पारी खेली। हरियाणा के लिए मुर्कंडे चौरसिया और विक्रम सिंह ने 3-3 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरे हरियाणा के बल्लेबाजों ने चंदौली की कसी हुई गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण के सामने नहीं टिक पाए और 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 105 रन ही बना सके। इस तरह 31 रनों से चंदौली ने फाइनल मुकाबला जीत लिया, जिसमें विक्रम सिंह ने 29, शुभम जायसवाल ने 28 रन का योगदान दिया। चंदौली के गेंदबाज कृष्ण मुरारी ने 3 और विजय यादव ने 2 विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ेंः जनसेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े 3.7 लाख की छिनैती, मामला संदिग्ध
यह भी पढ़ेंः ADR Report: भाजपा को चंदा के रूप में मिला 614 करोड़ रुपया
यह भी पढ़ेंः एयर इंडिया और बोइंग सौदे का नरेंद्र मोदी और बाइडेन ने किया स्वागत
फाइनल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी विनय चौरसिया द्वारा विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई। अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि चंदौली के विक्रांत प्रताप सिंह को टूर्नामेंट का बेस्ट बल्लेबाज और हरियाणा के विक्रम सिंह को टूर्नामेंट का बेस्ट गेंदबाज का खिताब दिया गया। इसी क्रम में सुरियावां के बल्लेबाज संदीप भारतीया को टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाड़ी घोषित किया गया, साथ ही उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विजय बिंद, जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह, राहुल सिंह, डा. सीताराम मिश्र, प्रभात सिंह, ऋषि सिंह, प्रेम यादव, राजू दुबे, गोपाल बिंद, जीतेंद्र बिंद, दिलीप प्रजापति, चंदन सिंह, रत्नेश तिवारी, दिनेश यादव, शिवमुनी मिश्र, गौरव, राकेश, अजय आदि उपस्थित रहे।