पूर्वांचल

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताः सोहित यादव और विवेक भारती को प्रथम पुरस्कार के रूप में मिली साइकिल

पंडित विजय शंकर दुबे स्मारक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

कोइरौना (संजय मिश्र). ग्रामीणांचल में छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हे मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सक्रिय विजयशंकर दुबे स्मारक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता विकास खंड डीघ के दर्जनों विद्यालयों में करवाई गई थी, जिसमें कक्षा आठ के 321 छात्र-छात्राओं ने बीते 5 अप्रैल को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया था।

बुधवार को संस्था के द्वारा सफल प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई। फूलपत्ती देवी विजय शंकर समदरिया इंटर कालेज अरता के प्रांगण में आयोजित समारोह में मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम स्थान पर सफलता प्राप्त करने वाले दो छात्रों सोहित यादव और विवेक कुमार भारती को संयुक्त रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व प्रबंधक कृष्णचंद्र दुबे उर्फ वकील दुबे साइकिल और मेडल प्रदान किया। वहीं, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र यश कुमार दुबे को 1100 रुपये नगद, मेडल कलम व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहित किया गया।

यह जो इलाहाबाद जंक्शन है, पहले कछपुरवा कहलाता थाः विनय कुशवाहा
नगर पंचायत शंकरगढ़ः तीन दशक बाद भी सामान्य प्रत्याशी को नहीं मिला मौका!
सपा कार्यालय में मनाई गई महर्षि कश्यप एवं निषादराज की जयंती, निकली शोभायात्रा

इसी क्रम में प्रतियोगिता में सफल 21 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट वाच, मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले शेष सभी बच्चों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र के साथ नोट बुक एवं कलम दी गई।

ग्रामीण प्रतिभाओं के बीच प्रतिस्पर्धा सराहनीय कदमः पुरस्कार वितरण समारोह के चीफ गेस्ट कृष्णचंद्र दूबे उर्फ वकील दुबे ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं के बीच संस्था द्वारा प्रतिस्पर्धा कराकर उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारना एक सराहनीय कदम है। सफल प्रतिभागियों को बधाई देता हूं। वहीं, जो प्रतिभागी सफलता से चंद कदम दूर रह गए, उन्हें भविष्य में सफलता की शुभकामना देता हूं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रतियोगिता संचालक अभिनव दुबे, प्रधानाचार्य ताड़केश्वर प्रसाद तिवारी, बच्चनलाल शुक्ल, शिवशंकर शुक्ल, विकास दुबे, विपिन पांडेय, संदीप गौड़, शशि तिवारी, साक्षी, विजय यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button