बसही रेलवे फाटक खुलवाने के लिए महिलाओं का प्रदर्शन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी से प्रयागराज के मध्य कोइरौना थाना क्षेत्र के रामकिशुनपुर बसही फाटक बंद होने से क्षेत्रीय लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग की ओर से दोनों लेन की पटरी व सड़क का निर्माण करा दिया है, बावजूद इसके अभी तक रेलवे फाटक को नहीं खोला गया।
शुक्रवार को मुख्य गेट खुलवाने के लिए काफी संख्या में महिलाएं एकत्र हो गईं और नारेबाजी करते हुए फाटक खुलवाने की मांग की। जानकारी होने पर भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को सड़क खाली करने कीबात कही, लेकिन महिलाएं जिद पर अड़ी रहीं। हालांकि, काफी समझाने के बाद महिलाएं मौके से हट गईं। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में ज्ञान देवी, पान कुमारी, मीना देवी, फुलगेना देवी, अंगूरा देवी सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।