जागरुकता रैलीः मम्मी-पापा भूल न जाना, चकसिखारी स्कूल में नाम लिखाना
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नये शैक्षिक सत्र की शुरुआत होने के बाद से ही बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा अनवरत स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षक और परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे अपने क्षेत्र के घर-घर दस्तक दे रहे हैं। ताकि, जहां स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल और शिक्षा से जोड़ा जा सके, वहीं संचारी रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके।
स्कूल चलो अभियान को गति प्रदान करने व लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को कंपोजिट स्कूल चकसिखारी के बच्चों ने जन जागरुकता रैली निकाली। रैली में शामिल बच्चों ने क्षेत्र का भ्रमण कर अभिभावकों से प्रत्येक बच्चे का नामांकन स्कूल में कराने का संदेश दिया, साथ ही संचारी रोग की रोकथाम के लिए स्वच्छता अपनाने की अपील की।
इस दौरान बच्चों ने-प्राइवेट को तुम जाओ भूल, आओ चलें सरकारी स्कूल, खाने में फल-दूध और तराकरी है, स्कूल अपना कंपोजिट चकसिखारी है, मम्मी-पापा भूल न जाना, चकसिखारी स्कूल में नाम लिखाना, हम बच्चों ने ठाना है, अशिक्षा दूर भगाना है, बालक-बालिका एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान, के नारे भी लगाए।
प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने लोगों से अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराने की अपील करते हुए उन्हें प्रेरित किया। समाजसेवी जेपी मिश्र ने कहा कि नये शिक्षण सत्र की शुरुआत के साथ ही परिषदीय विद्यालयों में अधिकाधिक बच्चों का नामांकन कराने के लिए स्कूल चलो अभियान रैली को निकालने का सिलसिला जारी है।
आप लोग अपने बच्चों का नामांकन अपने सरकारी स्कूल में करवाएं। रैली में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी जेपी मिश्र, अखिलेश कुमार प्रजापति, प्रवीन कुमार, श्वेता श्रीवास्तव, अच्छेलाल, कविता उपाध्याय, अर्चना यादव, नंदलाल मौर्य, शिवमाला मौर्य, सोनू सिंह, स्पेशल एजुकेटर संदीप वर्मा, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी आदि शामिल रहे।