पूर्वांचल

बोर्ड परीक्षा की टॉपर्स के घर बुके लेकर पहुंची पुलिस, कप्तान ने बढ़ाया हौसला

भदोही (अनंत कुमार गुप्त). पुलिस कप्तान डा. अनिल कुमार ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में भदोही जनपद का नाम रोशन करने वाली टॉपर्स से बात कर उनका हौसला बढ़ाया। कप्तान ने कहा, खुद की मेहनत व लगन से कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी खुद को साबित किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने इंटर की परीक्षा में प्रदेश में आठवां व जिले में पहला स्थान हासिल करने वाली कालीन मजदूर की बेटी सोनम मौर्या की मेहनत और परिणाम की तारीफ की। एसपी ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में आठवां व जिले में पहला स्थान प्राप्त करने वाली साधना यादव से भीबात की। साधना के पिता एक कोरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करते हैं।

 आईएएस बन समाजसेवा करना चाहती हैं भदोही की टॉपर साधना यादव
 पाक्सो एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार, जेठवारा में बीएसएफ ने की चहलकदमी
 नेशनल हाईवे छोड़ा, खूब दिमाग लगाया पर UP Police की नजरों से नहीं बच सके
 फांसी के फंदे पर लटका मिला सफाईकर्मी का शव

बताते चलें कि हाईस्कूल की टापर साधना यादव पुत्री महेंद्र कुमार यादव (निवासिनी ग्राम जमुआं, परसीपुर, चौरी) ने भारतीय इंटर कॉलेज, परसीपुर, भदोही से शिक्षा ग्रहण की और कठिन परिश्रम व लगन से हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जनपद में सर्वोच्च एवं प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में देवकीनंदन इंटर कॉलेज खमरिया की छात्रा सोनम मौर्या पुत्री रमेशचंद्र मौर्य (जगापट्टी, खमरिया, औराई) ने भी जिले में पहला और प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है।

पुलिस अधीक्षक ने दोनों बच्चियों से फोन पर बात कर सफलता के लिए बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। एसपी ने कहा कि उनके स्तर पर हर संभव मदद की जाएगी। एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाने से पुलिस कर्मियों की टीम दोनों टॉपर्स के घर पहुंची और बुके भेंटकर बेटियों का मान बढ़ाया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button