पूर्वांचल

हिंदू समाज को संगठित कर रहा विश्व हिंदू परिषदः दिवाकर

चित्रांगन लॉन में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन

भदोही (संजय सिंह). विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस (Foundation Day) कार्यक्रम चित्रांगन लान ज्ञानपुर भदोही में मनाया गया। मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय संगठन सत्संग प्रमुख दिवाकर, जिलाध्यक्ष शीतला प्रसाद गुप्ता, जिला संगठन मंत्री डॉ रामजी तिवारी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय (Former MP Gorakhnath Pandey) व दिवाकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मंच संचालन की जिम्मेदारी जिला मंत्री राम आसरे ने निभाई।

यह भी पढ़ेंः TMU Law College भरेगा ऊंची उड़ान, प्रो. हरबंश दीक्षित बने डीन

प्रमुख वक्ता दिवाकर ने विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की स्थापना (Establishment) एवं उसके द्वारा आज तक किए गए प्रमुख कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज (Hindu society) को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत,  प्रभावी, स्थाई  और लगातार बढ़ते हुए संगठन के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ, एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन धीरे-धीरे आकार ले रहा है। आज विश्व हिंदू परिषद स्वास्थ्य, शिक्षा, आत्म-सशक्तिकरण  आदि के क्षेत्रों में 4277 से अधिक सेवा परियोजनाओं के माध्यम से विहिप हिंदू समाज की जड़ों को मजबूत कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः Namami Gange: ‘घाट पे हाट’ कार्यक्रम के जरिए युवाओं की सहभागिता पर जोर

कार्यक्रम में चेयरमैन अशोक जायसवाल, आरएसएस सत्संग प्रमुख देवेंद्र, विहिप के विभाग सहमंत्री देवमणि, विभाग सत्संग प्रमुख जय प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र पांडेय, जिला उपाध्यक्ष राजेश मौर्य, जिला सेवा प्रमुख राजेश प्रताप सिंह, जिला धर्म प्रसार प्रमुख संतोष वर्मा, जिला विशेष संपर्क प्रमुख प्रितेश, जिला प्रचार प्रमुख सुनील, जिला कोषाध्यक्ष अनुराग कौशल, जिला समरसता प्रमुख दिग्विजय सिंह, जिला संयोजक कपूर चंद गुप्ता, जिला सह संयोजक रंजीत गुप्ता, जिला सह संयोजक संदीप दुबे, नगर सह संयोजक दिनेश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष गोपीगंज महावीर, दुर्गा वाहिनी जिला प्रमुख सुषमा, जिला महाशक्ति प्रमुख स्नेहलता, अरुणा सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button