साइबर हेल्प डेस्क ने वापस करवाई रकम
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). साइबर हेल्प डेस्क द्वारा चौरी थाना क्षेत्र में की गई आनलाइन ठगी के मामले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 2500 रुपये खाते में वापस करवाए गए हैं। साइबर हेल्प डेस्क चौरी को वादी अजय दुबे पुत्र अमरेश दुबे (निवासी ग्राम बरदहाँ, थाना चौरी) ने आनलाइन साइबर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनके खाते से 2500 रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी की गई है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष चौरी के निर्देशन में थाना चौरी पर नियुक्त साइबर हेल्प डेस्क के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा काफी प्रयास कर जिला साइबर सेल से समन्वय स्थापित कर आनलाइन शिकायत दर्ज करते हुए साइबर सेफ पोर्टल पर फीडिंग की गई।
यह भी पढ़ेंः पांच देशी बम के साथ युवक धराया, छह का चालान
सब इंस्पेक्टर रामेश्वरनाथ यादव ने बताया कि बैंक के नोडल अधिकारी के पत्राचार कर निकाली गई धनराशि को बैंक में होल्ड कराकर पुन: आवेदक के बैंक खाता में वापस कराई गई। जिस संबंध में आवेदक/वादी द्वारा पुलिस साइबर हेल्प डेस्क थाना चौरी के सब इंस्पेक्टर रामेश्वरनाथ यादव, कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए श्यामसुंदर यादव, कांस्टेबल गोपाल खरवार का आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़ेंः संग्रामगढ़ से दो वांछित, नवाबगंज से वारंटी गिरफ्तार