पूर्वांचल

भारी गहमागहमी के बीच हुई विवादित चकमार्ग की पैमाइश

भदोही (विष्णु दुबे). औराई तहसील क्षेत्र के घमहापुर गांव में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक विवादित चकमार्ग कीपैमाइश करवाई गई। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक औराई तहसील क्षेत्र के ग्राम घमहापुर में चकमार्ग संख्या 234 लंबे समय से विवादित चला आ रहा था। इसी लेकर कई बार शिकायत की गई। मंगलवार को राजस्व की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और पक्षकार सुशील और विलास की उपस्थिति में पैमाइश कर के पटाई की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पर तहसीलदार औराई सत्यपाल प्रजापति, खंड विकास अधिकारी औराई नवीन गुप्ता, कोतवाली प्रभारी नागेंद्र सिंह व एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।

ये हिस्ट्रीशीटर नहीं सुधरने वाला, पुलिस ने दर्ज किया 56वां मुकदमा
सीतामढ़ी गंगा घाट पर एक युवक गंगा में डूबा, दो को बचाया गया
नैनी के युवक की सड़क हादसे में मौत, बांदा राजमार्ग पर देर शाम हुआ हादसा

चार मवेशियों के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार

भदोही. दुर्गागंज पुलिस ने दो पशु तस्करों को चार मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया है। तस्करों के द्वारा एक मैजिक पर चारों मवेशियों को लादकर ले जाया जा रहा था।  

दुर्गागंज पुलिस ने बताया कि सराय कंसराय तिराहा मिश्राइनपुर से मैजिक वाहन में चार मवेशियों को लादकर ले जाया जा रहा था। जांच के दौरान पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों नवाब अहमद पुत्र मोहम्मद हसन रजा और रियाज अहमद पुत्र मोहम्मद अजमत उर्फ शेर अली (निवासीगण अगहुआ, फूलपुर, प्रयागराज) को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लाय गया है। वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

पल्स पोलियो अभियानः 28 मई को 633 बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
एसबीआई की शाखा हनुमानगंज के बैंक प्रबंधक का वेतन रोकने का निर्देश
गांव के ही शातिर ने दरवाजे से चुराई थी बाइक, गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button