स्वच्छता अभियान के लिए रीडर स्वतंत्र रावत सम्मानित
आयोग के न्यायाधीश ने प्रशस्ति पत्र देकर किया उत्साहित
भदोही. जिला उपभोक्ता आयोग के न्यायाधीश ने न्यायालय के रीडर स्वतंत्र रावत को स्वच्छता ही सेवा के तहत किए गए कार्यों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ में स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसकी की शुरुआत स्वयं से करूंगा, के उद्देश्य के साथ स्वतंत्र रावत के द्वारा सबसे पहले स्वयं से स्वच्छता की शुरुआत करते हुए जिला उपभोक्ता आयोग परिसर के कार्यस्थल को स्वच्छ सुंदर बनाने की पहल की गई, जिसमें रावत की पहल से उपभोकता अदालत परिसर स्वच्छ और साफ दिखने लगा।
न्यायाधीश संजय कुमार डे ने स्वतंत् रावत रीडर को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि स्वतंत्र रावत ने दायित्व निर्वहन के साथ-साथ कार्यालय परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए टाउन एरिया कार्यालय से संपर्क कर सफाई अभियान चलाया। इसके अलावा उन्होंने इस न्यायालय में काम करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों और उपभोक्ताओं को भी स्वच्छता ही सेवा, के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य दीप्ति श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं।
प्रोफेसर रीना सिंह और ज्योत्सना की पुस्तक का विमोचन |
सूर्पनखा की कटी नाक तो रावण ने किया जनकदुलारी का हरण |