41 दुकानों में हुई स्वच्छता की जांच, खाद्य विभाग ने दिया प्रमाण पत्र
वर्चुअल बैठक में एडीएम ने कोटेदारों के पंजीकरण के नवीनीकरण का दिया आदेश
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय समिति की वर्चुअल बैठक हुई। एडीएम (वित्त) वीरेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सहायक खाद्य आयुक्त चंदन पांडेय ने किया।
अपर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि उनके यहां संचालित समस्त कोटेदारों के पंजीकरण का नवीनीकरण तत्काल कर दिया जाए। इसी प्रकार जिला आबकारी अधिकारी को मदिरा के खाद्य लाइसेंसों के नवीनीकरण के संबंध में निर्देश दिए गए। विभाग द्वारा जनपद में ईट राइट मिलेट मेला का आयोजन भदोही के वुडवर्ड पब्लिक स्कूल में 14 जनवरी को किया गया था। अनुज्ञप्ति एवं पंजीकरण के लिए कुल पांच कैंपों का आयोजन किया गया। जागरूकता के कुल आठ कैंपों के आयोजन हुए।
11 जेलों के अधीक्षकों का तबादला, देर रात जारी की गई तबादला सूची |
पूर्व विधायक की 1.2 करोड़ की भूमि कुर्क, अब तक 114.67 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क |
इसी क्रम में 41 प्रतिष्ठानों के हाइजीन रेटिंग के लिए ऑडिट कराते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के माध्यम से मौके पर ही खाद्य नमूनों की जांच कर उनकी गुणवत्ता के बारे में आम जनमानस को जानकारी दी गई। बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ व्यापार मंडल, केएनपीजी के वैज्ञानिक एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
ईद-उल-जुहाः मस्जिदों में तय समय पर पढ़ी जाएगी विशेष नमाज़ |
कोनिया में पक्के पुल की मांग को लेकर 30 को होगा सांकेतिक प्रदर्शन |