पूर्वांचल

ताजिया के मार्गों को करवाएं साफ, कहीं न दिखें ढीले बिजली के तार

एएसपी, सीओ ज्ञानपुर, सीओ भदोही के द्वारा की गई पीस कमेटी की बैठक

भदोही. मोहर्रम पर्व के मद्देनजर रविवार को ताजियादारों, सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागिरकों की मौजूदगी में पीस कमटी की बैठक हुई, जिसमें सभी से आपसी मेलजोल बढ़ाते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई। इस दौरान ताजियादारों की समस्या सुनी गई। बैठक में अधिकारियों ने ताजिया मार्गों पर साफ-सफाई और बिजली के ढीले व जर्जर तारों को ठीक करने के लिए भी निर्देशित किया। पुलिस अधिकारियोंने लोगों से भ्रामक सूचनाओं सेबचने की अपील की है।

एएसपी राजेश भारती, सीओ ज्ञानपुर प्रभात राय, प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज द्वारा थाना गोपीगंज व सीओ भदोही भुवनेश्वर पांडेय के द्वारा थाना सुरियावां पर और प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर द्वारा थाना ज्ञानपुर पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मोहर्रम कमेटी, ताजियादारों एवं ताजिए के अन्य सदस्यों, सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं व स्थानीय लोगों डिजिटल वालंटियर ने भगा लिया।

शौच के लिए घर से बाहर निकली किशोरी से दुष्कर्म, बहन की ससुराल आई थी पीड़िता
इलाज के लिए नहीं लगाना होगा मुख्यालय का चक्करः सांसद केशरी देवी पटेल

इस दौरान बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों की समस्याओं को सुना गया और उनसे सुझाव भी मांगे गए। लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण, ढंग से मनाने की अपील की गई। सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने की हिदायत दी गई। ताजियादारों से किसी भी नये ताजियामार्ग का निर्माण न करने व किसी नई परंपरा से बचने की अपील की गई।

ताजिया मार्ग में बिजली के तारों की व्यवस्था देखने व मार्ग की साफ-सफाई के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने कीअपील की गई। एएसपी ने कहा, असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा,उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संभलकर चलिए, फाफामऊ की साइजिंग गली की कोई ‘साइज’ नहीं
नौ अगस्त से पहले बीडीओ औराई से 31 हजार रुपये वसूली का फरमान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button