पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़ौरा में रोपे गए पौधे, पर्यावरण संरक्षण की अपील
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पर्यावरण को दुरुस्त रखने और भावी पीढ़ी को पौधरोपण के प्रति जागरुक करने, इसका महत्व समझाने के उद्देश्य से मंगलवार को अभोली के परिषदीय विद्यालय में पौधरोपण किया गया। विकास खंड अभोली के पूर्वमाध्यमिक विद्यालय गड़ौरा में विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों के साथ पौधा लगाया और पौधरोपण का महत्वभी समझाया।
पौधरोपण को मौजूदा समय की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए प्रधान हुबलाल ने कहा कि बढ़तीआबादी के कारण वन क्षेत्रों का कटान लगातार जारी है। जितनी संख्या मेंआज पेड़ काटे जाते हैं, उस अनुपात में लगाए नहीं जाते, जिससे पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। इसका खामियाजा हम सभी को भीषण गर्मी, बरसात, सर्दी के रूप में देखने को मिल रहा है। दिनोंदिन तापमान बढ़ता जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों से पौधा लगाने और उसकी सेवा करने का संकल्प लिया।
पुंछ में चार विदेशी आतंकवादी ढेर, अभी भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका |
निजी स्वार्थपूर्ति के लिए धड़ाधड़ दी जा रही मान्यता, राजधानी में गरजे खंड शिक्षा अधिकारी |
मंगलवार को प्रधान की मौजूदगी में विद्यालय स्टाफ व बच्चों ने 50 पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। शिक्षकों ने भी बच्चों को बताया कि पेड़-पौधों से ही हमें प्राण वायु मिलती है। एक पेड़ हम सभी को कई रूपों में फायदा पहुंचाता है।इसलिए सभी को पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर पर प्रवीण सिंह, विजय सिंह, विमलेश पांडेय, सुरेशचंद्र, धर्मेंद्र सिंह, वंदना सिंह, धीरज, राकेश सिंह, हिंछलाल सहित अन्य ग्रामीण एवम् बच्चे उपस्थित रहे।
एक-एक बूंद जल संरक्षण के संकल्प के साथ भूजल सप्ताह का शुभारंभ |
सोरांव में चयनित स्थल पर बनेगा स्टेडियम, बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी |