पूर्वांचल

NEET Exam: सफलता अर्जित करने वाली गांव की बिटिया को चेयरमैन ने किया सम्मानित

भदोही. NEET एग्जाम में अच्छे नंबरों से सफलता अर्जित करने वाली गांव की बिटिया को नगर पंचाययत सुरियावां के चेयरमैन ने सम्मानित कर भविष्य की शुभकामनाएं दी। नीट (NEET) परीक्षा पास करने वाली प्रिया सरोज ने राजकीय मेडिकल कालेज मिर्जापुर में एमबीबीएस (MBBS) में दाखिला ले लिया है। प्रिया के चाचा और भाई भी डाक्टर हैं।

विकास खंड सुरियावां क्षेत्र के मनापुर की होनहार बिटिया प्रिया सरोज बचपन से ही होशियार थी। सभी कक्षाओं में उसने अव्वल स्थान हासिल किया। राजकुमार सरोज की छोटी बेटी प्रिया सरोज के डाक्टरी में चयन की जानकारी होने पर लोगों ने बेटी का हौसला बढ़ाया। ग्राम प्रधान चंद्रेश यादव ने मिष्ठान वितरित किया।

MBBS: प्रांजल की सफलता पर ग्रामीणों ने मिठाई बांट मनाई खुशियां
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल काः विशुद्धानंद महराज

इसी क्रम में टैलेंट कोचिंग संस्थान में नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ने हनुमानजी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें सुविधा उपलब्ध कराई जाए तो प्रिया बेटी की तरह अन्य बेटियां भी मुकाम हासिल कर सकती हैं।

इस दौरान सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय वर्मा, आशीष सिंह, चंद्रेश यादव, फूलदेई, काशीनाथ पाल, धर्मराज यादव, अच्छेलाल सरोज, राकेश सरोज, कैलाश, विक्की सिंह, गणेश, आशीष सरोज, परमेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

तनाव से निजात पाने को स्ट्रेस मैनेजमेंट जरूरीः अभिनव पांडेय
जनेश्वर मिश्र के बिना समाजवादी राजनीति की चर्चा अधूरीः पप्पूलाल निषाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button