पितृ विसर्जन पर BSA से मांगा अवकाश, पुरानी पेंशन के लिए सांसद से मिला प्रतिनिधि मंडल
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के निर्देशन में मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष प्रीती मौर्या के नेतृत्व में संघ की पदाधिकारी शिक्षिकाओं ने सांसद डा. रमेश बिंद से मुलाकात की और पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा।
जिला महामंत्री डा. कृष्णा सिंह ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री को पुनः स्मरण कराया जा रहा है कि महिला शिक्षक संघ द्वारा इससे पहले भी दो अक्टूबर, 2021 को गांधी जयंती पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया था। इसके बाद पीएम व सीएम से भी गुहार लगाई गई, लेकिन अभी तक इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई।
4.8 लाख रुपये के गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार, औराई पुलिस ने दबोचा |
विभिन्न मामलों में फरारी काट रहे छह अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा संग दो को दबोचा |
इसके बाद संघ के पदाधिकारियों द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह से मुलाकात की गई और पितृ विसर्जन पर 14 अक्टूबर को अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से यह अवगत कराया गया कि यह पर्व हिंदू धर्म के आस्था और विश्वास पर आधारित है, जिसका आज भी ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व है। वर्तमान में पितृ विसर्जन के अवकाश को समाप्त कर दिया गया है। अतः उक्त ज्ञापन पर विचार करते हुए 14 अक्टूबर को पितृ विसर्जन पर अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
इस अवसर पर जिला संरक्षिका उर्मिला देवी, जिला संयुक्त मंत्री ममता सिंह, जिला मंत्री सुषमा, जिला उपाध्यक्ष आरती सिंह, जिला कोषाध्यक्ष तब्बसुम बानो, ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानपुर पूजा यादव, महामंत्री संध्या मौर्य, अनीता पाल, वंदना मौर्या, नमिता दूबे, देवेंद्री वर्मा, लक्ष्मी, नीरज, कोमल, उम्मेहबीबा इत्यादि उपस्थित रहीं।
सड़क चौड़ीकरण के विरोध में पीडीए का घेराव, 12 मीटर चौड़ाई का विरोध |
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवसः अवसाद, नशा और मोबाइल एडिक्शन के दुष्परिणामों पर चर्चा |