बाहर की दवा लिखें डॉक्टर तो इन नंबरों पर मिलाएं फोनः सीएमओ
भदोही. सरकारी अस्पतालों में बाहर से दवा लिखना धीरे-धीरे एक नियम का रूप ले चुका है। आम आदमी भी सरकारी अस्पताल में दिखाने के बाद पर्ची लिखवाकर दवा खरीदने बाहर ही चला जाता है। ऐसी शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने तत्काल इसकी शिकायत की अपील की है।
सीएमओ डा. संतोष चक ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला चिकित्सालय महाराजा बलवंत सिंह (राजकीय चिकित्सालय) में यदि किसी डाक्टर द्वारा बाहर की दवा लिखी जाती है तो वहां के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर संजय तिवारी (मोबाइल नंबर 9936261419) को तत्काल अवगत कराएं। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर राजेंद्र कुमार (मोबाइल नंबर 9559730975) को भी समस्या बताई जा सकती है।
इसके बावजूद यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो फिर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके चक के मोबाइल नंबर 8005192693 पर तत्काल सूचित करें।
Bhadohi में मार्निंग वॉक पर निकली वृद्धा की हत्या, हमलावर गिरफ्तार |
आदर्श समाज की स्थापना करता है भगवान श्रीराम का चरित्रः विनय चौरसिया |
डेंगू पीड़ित मिले नैदानिक मनोवैज्ञानिक डा.अशोक परासर
भदोही. जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के नैदानिक मनोवैज्ञानिक डा. अशोक परासर डेंगू पाजिटिव पाए गए हैं। वह पिछले 2-3 दिन से तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, उल्टी, दस्त के लक्षण से ग्रसित थे।
हालत गंभीर होने पर उन्होंने जिला चिकित्सालय में अपनी डेंगू की जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव आई है। डा. अशोक परासर ने बताया कि संयमित जीवन और नियमित दिनचर्या होने के बावजूद वह डेंगू की चपेट में आ गए। उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध किया कि उपर्युक्त लक्षण दिखने पर तुरंत डेंगू जांच कराकर डेंगू की दवा शुरू करनी चाहिए, नहीं तो ये जानलेवा हो सकता है। जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में यह जांच निशुल्क होती है।
अस्मित के घर पहुंचे पूर्व विधायक, शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस |
हृदयगति रुकने से वरिष्ठ भाजपा नेता के युवा पुत्र का निधन, रामपुर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार |