कई लोग घायल, एक घायल जिला अस्पताल रेफर, कुढ़वा चौराहे के पास हुआ हादसा
भदोही (संजय सिंह). दुर्गागंज थाना क्षेत्र के कुढ़वा चौराहे के पास शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस और पिकअप वैन में आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई और इसके बाद अनियंत्रित बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत होगई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
घायलों में एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई है, उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दुर्गागंज पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक कुढ़वा चौराहे के पश्चिमी छोर पर शुक्रवार सुबह के समय दुर्गागंज से प्रयागराज की तरफ जा रही यात्रियों से भरी बस सामने से आ रहे पिकअप को बचाने के चक्कर में पलट गई। यात्रियों से भरी बस पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानीपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रयागराज के दुल्हीपुर गांव निवासी आठ वर्षीय अनुज कुमार को मृत घोषित कर दिया है, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
One Comment