पूर्वांचल
डीएम ने पल्स पोलियो रैली को दिखाई हरी झंडी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ब्लाक संसाधन केंद्र ज्ञानपुर से पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए ई-रथ के माध्यम से पोलियो रैली का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं कोर पीसीआई द्वारा किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। पल्स पोलियो अभियान सफल बनाने के लिए रैली में उच्च प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर के बच्चों द्वारा दुर्गागंज तिराहे तक पल्स पोलियो रैली निकाली गई। इस आयोजन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार चक, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डीपीएम, एसएमओ, डब्ल्यूएचओ, एआरओ आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः भदोही साइबर सेल ने 12 घंटे में वापस करवाई रकम