भदोही (संजय सिंह). भदोही थाना क्षेत्र के रजपुरा एरिया में मंगलवार को एक युवक का शव सड़क किनारे पाया गया। गोपालकुंज कालोनी में सड़क किनारे युवक के पड़े होने की सूचना मिलने पर आई पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई औरआगे की कार्यवाही की।
भदोही पुलिस ने बताया कि गोपाल कुंज कॉलोनी में सड़क किनारे बिजूलदास (38) पुत्र रामचंद्र दास (निवासी हरिपुर घाट, खानपुर, समस्तीपुर, बिहार) का शव पाया गया। छानबीन में पता चला कि वह अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करता था और भदोही में रहकर कालीन बनाने काकार्य करता था।
सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया। प्राथमिक छानबीन में यह तथ्य सामने आया कि यह मौत अत्यधिक शराब के सेवन और धूप में पड़े रहने के कारण हुई है। फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया। शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत के असली कारण की पुष्टि हो जाएगी। शरीर पर किसी भी प्रकार के जाहिरा चोट के निशान नहीं है। घरवालों को सूचित किया जा रहा है।