भदोही अग्निकांडः पीड़ितों की मदद को सांसद ने वेतन से दिए दो लाख
जिलाधिकारी गौरांग राठी की अपील पर मदद करने वालों की संख्या बढ़ी
सांसद ने कहा, अग्निकांड के पीड़ितों को सांसद निधि से भी मिलेगी मदद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). औराई दुर्गा पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड पीड़ितों की मदद के लिए जिलाधिकारी द्वारा की गई अपील रंग ला रही है। पहले दिन 24 घंटे के दौरान जहां 24 लाख रुपये एकत्र हुए थे, वहीं दूसरे दिन भी दानदाताओं की लंबी सूची देखी गई। भदोही सांसद रमेशचंद्र बिंद ने अपने वेतन से दो लाख रुपये की मदद की, इसके अलावा उन्होंने हर तरह से सहयोग देने और सांसद निधि से भी मदद की बात कही।
जिलाधिकारी गौरांग राठी की पहल पर जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों और आम जनता भी दिलखोलकर मदद के लिए आगे आ रही है। सांसद भदोही डॉ.रमेशचंद्र बिंद ने अपने वेतन से दो लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि घायलों के इलाज व राहत के लिए सांसद निधि से और भी सहायता राशि दूंगा। उन्होंने सभी मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया।
यह भी पढ़ेंः 8000 करोड़ रुपये देकर जा रहा हूं, जल्द America के बराबर होगा यूपी का रोड नेटवर्कः Nitin Gadkari
उन्होंने कहा, सभी प्रभावित परिवारों के दुख की घड़ी में मैं सदैव उनके साथ हूं। वे सभी परिवार मेरे परिवार के सदस्य हैं। मैं शासन प्रशासन से उनको हर संभव राहत सुविधा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
दूसरी तरफ जिलाधिकारी की अपील पर सीडीओ भानु प्रताप सिंह ने 10,000 रुपये, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह 11,000 रुपये, मुख्य कोषाधिकारी धर्मेंद्र त्रिपाठी 5000 रुपये, जिला कृषि अधिकारी अशोक प्रजापति ने पांच हजार, ईओ गोपीगंज अमिता सिंह ने पांच हजार, सीडीओ के स्टेनो राकेश सिंह ने 3100 रुपये दिए। इसके अलावा तमाम लोगों ने चेक व ऑनलाइन माध्यम से राहत सहायता राशि ट्रांसफर की।