प्राच्य विद्या भूषण और लोक कल्याण रत्न से आचार्या डा. सुमेधा सम्मानित
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में किया सम्मानित, एक लाख चेक भी सौंपा
मुरादाबाद. श्रीमद्यानंद कन्या गुरुकुल चोटीपुरा की झोली में दो और बड़ी उपलब्धियां शामिल हो गई हैं। गुरुकुल की आचार्या डा. सुमेधा को नई दिल्ली में प्राच्य विद्या भूषण, जबकि यूपी के मऊ में लोक कल्याण रत्न से सम्मानित किया गया है। इन दोनों समारोह में डा. सुमेधा को एक-एक लाख के चेक और प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप प्रदान किए गए।
उल्लेखनीय है, यूपी के ज्योतिबा फुले नगर जनपद के चोटीपुरा में स्थित श्रीमद्यानन्द कन्या गुरुकुल में समय-समय पर देश की लब्ध प्रतिष्ठित हस्तियों का आगमन होता रहता है। संघ प्रमुख मोहन भागवत का हाल ही में गुरुकुल कैंपस में छह घंटे का प्रवास रहा। उन्होंने न केवल उपनयन समारोह में भाग लिया, बल्कि गुरुकुल में नवनिर्मित भव्य भवन का विधिविधान से उद्घाटन के संग रुद्राक्ष का पौधा भी रोपित किया था।
भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्, वसंत कुञ्ज, नई दिल्ली के सभागार में लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली और राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उत्कर्ष महोत्सव’ में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने श्रीमद्यानंद कन्या गुरुकुल चोटीपुरा की आचार्या डा. सुमेधा को ‘प्राच्यविद्याभूषण’ सम्मान से सम्मानित किया।
इस अवसर पर तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक, प्रो. श्रीनिवास वरखेडी, प्रो. जेएसआर कृष्णमूर्ति, पद्मश्री चमूकृष्ण शास्त्री एवम् भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कामत भी मौजूद रहे।