आगरा एक्सप्रेस वे स्लीपर बस-ट्रक में भिड़ंत, दो यात्रियों की मौत
इटावा (the live ink desk). सूबे की राजधानी से आगरा जा रही स्लीपर बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। यह हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ। टायर फटने से ट्रक बेकाबू होगया और पीछे से आ रही बस उससे टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और बस में सवार यात्रियों को उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है। घायलों में दो दर्जन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
रात के दूसरे पहर तकरीबन तीन बजे हुए हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी जेपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Expressway) पर टिमरुआ के समीप हुआ।
यह भी पढ़ेंः शार्टसर्किट से लगी आग में जलकर रिटायर आईपीएस की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर
यह भी पढ़ेंः सांसद केशरी देवी ने दी धनतेरस की बधाई, व्यावसायिक प्रतिष्ठान का किया उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक एक स्लीपर बस लखनऊ से आगरा की ओर जा रही थी, जैसे ही बस टिमरुआ के समीप पहुंची, सामने तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक का एक टायर फट गया, जिससे ट्रक बेकाबू हो गया और जब तक पीछे चल रही बस का चालक अपनी गाड़ी को कंट्रोल कर पाता, हादसा हो चुका था। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। एक लेन पर आवागमन पूरी तरह सेठप पड़ गया।
यह भी पढ़ेंः ग्रापए ने सौंपा ज्ञापन, स्थाई समिति में आमंत्रित सदस्य बनाए जाने की मांग
राहगीरों ने हादसे की जानकारी हाईवे की इमरजेंसी सर्विस व पुलिस को दी। तत्काल मौके पर इमरजेंसी सर्विस के साथ-साथ मुकामी थाने की पुलिस पहुंच गई। बस में सवार घायलों को निकालकर पीजीआई सैफई ले जाया गया, जहां दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया,जबकि दो दर्जन की हालत नाजुक बताई जा रही है। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जेपी सिंह के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। मृतकोंमेंएक बच्चीभी शामिल है। जबकि दो दर्जन लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस के माइलस्टोन 103 के समीप हुआ।