पश्चिमांचल

स्टुडेंट्स किताबी ज्ञान को प्रैक्टिकल में बदलेंः कुलाधिपति

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आन-बान और शान से हुआ ध्वजारोहण

मुरादाबाद (the live ink). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश जैन ने यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों के संग-संग रोडमैप पर प्रकाश डालते हुए कहा, टीएमयू का भी सपना है कि अब हम ए प्लस नहीं, बल्कि नैक की सर्वोत्तम रैंक ए डबल प्लस हासिल करें। इस सपने को पूरा करने का जिम्मा हमारे फैकल्टी मेंबर, स्टॉफ और हमारे स्टुडेंट्स पर है। उन्होंने उम्मीद जताई, टीएमयू जल्द ही ए डबल प्लस यूनिवर्सिटी बनेगी।

कुलाधिपति बोले, एनआईआरएफ की रैंकिंग में पहली बार में ही टीएमयू टॉप 100 यूनिवर्सिटीज़ में शुमार रही है। चांसलर होने के नाते मैं यह उम्मीद जताता हूं कि अगली बार हम टॉप 50 में शामिल होने की ओर अग्रसर होंगे। दीक्षांत समारोह में मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को बताया, रिसर्च पेपर प्रकाशन में टीएमयू देश में छठवें पायदान पर है। मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद भी दिया कि टीएमयू जल्द ही पहले स्थान पर हो। ऐसा होना तो बहुत बड़ी बात है, क्योंकि टीएमयू की आयु अभी इतनी नहीं है। हमसे भी पुराने संस्थान देश में हैं, लेकिन आईआईटी और आईआईएम सरीखे संस्थानों के बीच देश में छठें स्थान पर आना अपने आन में गर्व की बात है। इस बार टीएमयू ने दुनिया की रैंक में भी अपने आप को एप्लाई कर दिया है।

3000 रुपये दे देते तो जेल नहीं जाना पड़ताः अनुराग की हत्या में तीन गिरफ्तार
 तकनीकी खामी से बंद पड़े नलकूपों को तत्काल ठीक करवाएः जिलाधिकारी

इसके पूर्व वंदे मातरम, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद सरीखे नारों के बीच कुलाधिपति ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित, टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन, एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन प्रो. प्रवीन जैन, एचआर निदेशक मनोज जैन, मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर गर्वेंनेंस डा. नीलिमा जैन, डा. अलका अग्रवाल आदि मौजूद रहे। सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी और लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। संचालन डा. माधव शर्मा ने किया।

दूसरी ओर मदन स्वरूप इंटर कॉलेज, हरियाना में भी कुलाधिपति सुरेश जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन फ्लैग मार्च में शामिल हुए। टीएमयू की फर्स्ट लेडी वीना जैन भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत की अध्यक्षा डा. शैफाली सिंह चौहान, सेवानिवृत जज निर्मल कुमार जैन, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, कुंदरकी ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि गुलाम जिलानी आदि ने भी उपस्थित होकर इंटर कॉलेज के स्टुडेंट्स की हौसला अफजाई की।

इससे पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. लाला केशव सरन जैन की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर आजादी के आंदोलन में उनके अनमोल योगदान का स्मरण किया गया। इसी क्रम में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के समय प्राचार्य डा. विनोद जैन, डा. रत्नेश जैन, डा. अशोक लखेरा आदि मौजूद रहे। टीएमयू के अलावा टिमिट में भी झंडारोहण हुआ।

नाचते-गाते मनाया स्वाधीनता दिवस, पूरे जोश के साथ फहराया तिरंगा
 Independence Day: सामाजिक संस्था ‘नाज’ ने आजादी के दीवानों को किया नमन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button