प्रो. रघुवीर सिंह को वीसी ऑफ़ द ईयर अवार्ड- 2022
उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी की अतुलनीय भूमिका: कुलपतिॉ
मुरादाबाद (the live ink desk). तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह की झोली में एक और प्रतिष्ठित अवार्ड आया है। जानी-मानी यूनिवर्सल मेंटोर्स एसोसिएशन की ओर से प्रो. सिंह को वीसी ऑफ़ द ईयर- 2022 के अवार्ड से नवाजा गया है। टीएमयू के वीसी का साफ़ मानना है, टेक्नोलॉजी के गुलाम मत बनिए, इसे हमेशा जीवन में टूल्स की मानिंद उपयोग कीजिए। साथ ही उन्होंने यह भी साझा किया, नैक की ए ग्रेडिंग के बाद हमारी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन डिग्री एजुकेशन जल्दी ही प्रारंभ करेगी, ताकि स्टुडेंट्स दूरस्थ उच्च शिक्षा का लाभ उठा सकेंगे।
उल्लेखनीय है, दिल्ली के प्राइड प्लाजा, ऐरोसिटी होटल में आयोजित इस भव्य सम्मान समारोह में एसोसिएशन के चेयरमैन संदीप गुलाटी औऱ डायरेक्टर ऑफ़ ब्रेन वंडर्स मनीष नायडू ने टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह को ट्रॉफी औऱ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में देशभर की करीब डेढ़ सौ यूनिवर्सिटीज के कुलपति औऱ डीन ने शिरकत की। इनमें से कई लोगों को विभिन्न श्रेणियों में ट्रॉफी औऱ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रो. सिंह ने समारोह में रिइमेज़ीनिंग हायर एजुकेशन थ्रू टेक्नोलॉजी पर सारगर्भित व्याख्यान भी दिया।
यह भी पढ़ेंः भारत के वैज्ञानिकों ने बनाई Lumpy Skin Disease की स्वदेशी Vaccine: प्रधानमंत्री
प्रो. सिंह कहा, उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी का अनमोल रोल है। वक़्त के साथ इसका महत्व बढ़ता ही रहेगा। वर्चुअल रियलिटी, मिक्स्ड रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी सरीखी टेक्नोलॉजी बाजार में उपलब्ध तो है, लेकिन महंगी होने के कारण बाजार में अपनी पैठ नहीं बना पाई हैं। टीएमयू के कुलपति प्रो. सिंह बोले, इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए, वर्क फ्रॉम होम की मानिंद भविष्य में लर्न फ्रॉम होम की डिमांड हुई तो पूरी दुनिया में इससे निबटने के लिए पुख्ता बंदोबस्त अभी नहीं हैं। यदि भविष्य में युवा लर्न फ्रॉम होम मोड में गए भी तो वे रिमोट रोबो के मानिंद होंगे। न फीलिंग होगी न इमोशन, ग्रुप स्किल्स भी नदारद होंगी। उन्होंने सलाह दी, युवा कभी भी तकनीकी के गुलाम नहीं बनें। यदि कोई आर्गेनाइजेशन किसी प्रौद्योगिकी को अडॉप्ट करना चाहता है, तो उसकी जवाबदेही भी तय होनी चाहिए।