
The live ink desk. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हितों की रक्षा को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि नकली उर्वरकों और कीटनाशकों की समस्या पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए संसद के आगामी सत्र में एक सशक्त विधेयक पेश किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
चौधरी चरण सिंह किसान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि देश के कई हिस्सों से नकली और घटिया गुणवत्ता वाले उर्वरकों तथा कीटनाशकों की बिक्री की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। विशेष रूप से भ्रामक लेबल और टैग लगाकर उत्पाद बेचने का चलन किसानों को नुकसान पहुंचा रहा है। इससे न केवल फसलों की उत्पादकता प्रभावित होती है, बल्कि किसानों की मेहनत और पूंजी दोनों पर प्रतिकूल असर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि सरकार इस गंभीर समस्या को हल्के में नहीं ले रही है। नए विधेयक के माध्यम से नकली उर्वरक और कीटनाशक बनाने, भंडारण करने और बेचने वालों पर कठोर दंड का प्रावधान किया जाएगा, ताकि ऐसे अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लग सके। साथ ही निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, जिससे किसानों तक केवल मानक और प्रमाणित उत्पाद ही पहुंचें।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि किसानों को जागरूक करना और उन्हें सही जानकारी देना सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिए राज्यों के साथ मिलकर व्यापक अभियान चलाए जाएंगे, ताकि किसान नकली और असली उत्पादों में अंतर पहचान सकें।
समारोह का आयोजन किसान ट्रस्ट की ओर से किया गया था, जिसमें देशभर से आए किसान प्रतिनिधियों और कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं, चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

