आॉफबीट (offbeat)

ब्रिटेन को पछाड़ भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली (the live ink desk). ब्रिटेन को पछाड़कर भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था लुढ़क कर छठें स्थान पर आ गई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट (Bloomberg report) के अनुसार साल 2021 की तीसरी तिमाही में भारत में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह गणना यूएस डॉलर में की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ (IMF) के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों के आधार पर पहली तिमाही में ही भारत ने बढ़त बनाई हुई है। भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार नॉमिनल कैश टर्म्स 854.7 अरब US डालर एवं ब्रिटेन (Britain) की अर्थव्यवस्था का आकार 816 अरब डालर (US Dollar) है। विशेषज्ञों के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था इस साल सात परसेंट या फिर से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज कर कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः अगस्त महीने का जीएसटी कलेक्शन 1,43,612 करोड़ रुपये

कोरोना महामारी के कारण आई गिरावट से उबरकर भारतीय अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। कोरोना महामारी से दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। बुधवार को जारी पहली तिमाही के जीडीपी के आंकड़ों के मुताबिक देश ने जून 2022 तक, पहली तिमाही में 13.5 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की है।

उल्लेखनीय है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था संयुक्त राज्य अमेरिका है। इसके बाद चीन, जापान और जर्मनी का नंबर आता है। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर आई यह खबर ब्रिटेन के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि ब्रिटेन में पांच सितंबर को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव होने हैं। यह भारत के लिए यह एक बड़ी सफलता है।

यह भी पढ़ेंः भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए जदयू के पांच विधायक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button