ताज़ा खबर

मूसलाधार बरसात में Purvanchal Expressway पर बना मौत का गड्ढा, समा गई पूरी कार

सूचना मिलते ही पहुंची यूपीडा की टीम, 15 फीट लंबे और गहरे गड्ढे को जेसीबी से किया गया रेस्क्यू

यूपी के विधानसभा चुनाव के पहले नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन

सुल्तानपुर (the live ink desk). नवंबर 2021 में आम जनता को समर्पित किया गया पूर्वांचल एक्सप्रेस मूसलाधार बरसात की मार नहीं सह पाया। मार्ग पर हलियापुर के समीप एक 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया। बीती रात बरसात के बने इस गड्ढे में एक कार समा गई। हादसे की जानकारी होते ही जिला प्रशासन के साथ ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य करते हुए कार व कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद उस गड्ढे को मिट्टी व कत्तल डालकर समतल किया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए गड्ढे को लेकर रातभर जिले में अफरातफरी का आलम बना रहा।

यह भी पढ़ेंः Jhansi: फायरिंग रेंज में टैंक की बैरल फटने से दो जवान शहीद

बताते चलें कि 22 हजार करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्रदेश के कई जनपदों से होकर गुजरता है। इस हाईवे के उद्घाटन विधानसभा चुनाव के पहले ही नरेंद्र मोदी ने किया था। बताया जाता है कि बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात के कारण हलियापुर में हाईवे पर 15 फीट गहरा और इतना ही चौड़ा गड्ढा हो गया था।

यह भी पढ़ेंः शंकरगढ़ से धरे गए अंतरराज्यीय जालसाज, 38 एटीएम कार्ड बरामद

जानकारी के मुताबिक बीती रात कार सवार लोग लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार हलियापुर के समीप पहुंची, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बने गड्ढे में उनकी पूरी कार ही समा गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। इस मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से कार व कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद गड्ढे को पाटकर समतल कर दिया गया। रेस्क्यू आपरेशन के दौरान उक्त मार्ग पर वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया था।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गड्ढों के बनने का यह कोई पहला मामला नहीं है। मई 2021 में भी भीषण बरसात के दौरान कुंवासी हलियापुर के बीच अंडरपास के समीप सड़क बह गई थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस 340 किलोमीटर लंबा है और यह लखनऊ से बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़,मऊ और गाजीपुर को जोड़ता है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2021 में किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button