राज्य

पूरी हुई 80 बरस की मांग, अब रात में खुले मिलेंगे रेलवे के यह दो फाटक

रेलवे फाटक संख्या 25/सी और 26/सी को अभी तक दिन में ही थी खोले रखने की सुविधा

जंघई-वाराणसी रेलखंड पर परसीपुर और कपसेठी स्टेशन के बीच स्थित हैं दोनों रेलवे फाटक

भदोही (अनंत कुमार गुप्त). रेलवे स्टेशन परसीपुर और कपसेठी (Railway Station Parsipur and Kapsethi) के मध्य स्थित रेलवे फाटक (railway crossing) 25/सी और 26/सी अब दिन के साथ-साथ रात में भी खुले रहेंगे। पिछले आठ दशक से चली आ रही दर्जनों गांवों ग्रामीणों की मांग पर रेलवे प्रशासन ने दोनों फाटकों को अब रात में भी खोले रखने का आदेश जारी कर दिया है। रात की ड्यूटी के लिए गेटमैन की तैनाती कर दी गई है। दोनों फाटकों को रात में खोले जाने के आदेश की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने खुशी का इजहार किया है।

जंघई से वाराणसी जाने वाले रेलखंड पर स्थित परसीपुर और कपसेठी स्टेशन (Railway Station Parsipur and Kapsethi) के मध्य में स्थित रेलवे फाटक संख्या 25/सी लच्छापुर-जोलहापुर स्थानीय तीन दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर स्थित है। इसी तरह रेलवे फाटक संख्या 26/सी जगदीशपुर (बरदहा-नरपतपुर मार्ग) भी स्थानीय दर्जनों गांवों के लोगों कोआवागमन की सुविधा मुहैया कराता है।

संबंधित खबरः फोटो देख चौंकिए मत! मनाइए खुशियां, अब गाजे-बाजे संग दरवाजे तक आएगी बारात
यह भी पढ़ेंः  अबूझ हाल में हुई मौतः सांझ को निकला अधेड़ सुबह खेत में मृत मिला

इन दोनों रेलवे फाटकों (railway crossing) को आजादी के पूर्व से ही केवल दिन में खोला जाता था। सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक दिन में खुले रहने के बाद शाम छह बजते ही यह दोनों फाटक सुबह छह बजे तक के लिए स्थाई रूप से बंद हो जाया करते थे। यदि इस दौरान किसी को इस पार से उस पार जाना पड़ता था तो खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। साइकिल, बाइक सवार तो किसी तरह निकल लेते थे, लेकिन सबसे ज्यादा समस्या चार पहिया वाहन स्वामियों को होती थी।

रात-बिरात जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस और पुलिस भी उक्त मार्गों से जुड़े गांवों तक नहीं पहुंच पाती थी। बीते आठ दशक के दौरान दर्जनों बार ऐसा हुआ कि इलाज के अभाव में लोग असमय काल का शिकार बन गए। इस समस्या को लेकर स्थानीय गांवों के लोग व भाजपा नेता राकेश दुबे व उदयेश मौर्य लगातार प्रयासरत रहे। रेलवे के उच्चाधिकारियों संग सरकार को भी पत्र लिखकर असहनीय समस्या से अवगत कराया गया। हिंदी दैनिक आज भी स्थानीय लोगों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाने में सहभागी बना।

तमाम शिकायतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इसकी जांच करवाई और जांचोपरांत 18 जुलाई, 2023 को लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए स्टेशन अधीक्षक परसीपुर को आदेशित किया कि स्टेशन फाटकों को दिन की तरह रात में भी खोला जाए।

डीओएम (जनरल) हजरतगंज लखनऊ अनिल कुमार पांडेय व सीनियर डीएसटीई राहुल कुमार द्वारा इम्बोर्डिंग मास्टर अमेंडमेंट स्लिप जारी कर दोनों फाटकों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई। इसकी कापी स्टेशन अधीक्षक परसीपुर को भेजी गई है। स्टेशन अधीक्षक जीपी सिंह ने बताया कि विभागीय जांचोपरांत दोनों फाटक (railway crossing) खोला गया है। अब यह दोनों फाटक रात में भी खुले मिलेंगे। दोनों फाटकों पर रात की ड्यूटी के लिए गेटमैन की ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button