अपराध समाचार

आत्महत्या के लिए उकसाने, फोटो वायरल करने के चार अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). फोटो वायरल करने, आईटी एक्ट का उल्लंघन, पाक्सो एक्ट व आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में लालगंज कोतवाली पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इस प्रकरण में कुल आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

लालगंज पुलिस के मुताबिक 22 फरवरी को एक युवती द्वारा खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली गई थी। इस मामले में युवती के परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर धारा 147, 323, 306, 511, 354ग, 509स व 66ई, 67ए आईटी एक्ट, 13/14 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले में आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था।

Also Read: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Also Read: जीवनरक्षा और यशराज हास्पिटल सील, बिना पंजीकरण हो रहा था संचालन

उपरोक्त मामले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को धर दबोचा। विवेचक प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र सिंह (थाना सांगीपुर) एवं एसआई निकेत भारद्वाज, अनीश कुमार, राजेंद्र कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त बाबू उर्फ हारून पुत्र खुशियाल,  लल्लू पुत्र खुशियाल, मो. शाबिर पुत्र बाबू उर्फ हारून और मो. कादिर पुत्र बाबू उर्फ हारुन को गिरफ्तार कर लिया है। सभी अभियुक्त संग्रामगढ़ जनपद के डगरा, पीथनपुर के रहने वाले हैं। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button