अपराध समाचार

जौनपुर के रहने वाले लैब टेक्नीशियन की सरकारी आवास में हत्या, काल्विन में थी तैनाती

सुबह चौकीदार के पहुंचने पर हुई वारदात की जानकारी, डीसीपी गंगानगर ने लिया घटनास्थल का जायजा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगानगर के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात एक लैब टेक्नीशियन की हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी आज सुबह उस समय हुई, जब चौकीदार लैब टेक्नीशियन को जगाने पहुंचा। अंदर से कोई आहट नहीं होने पर चौकीदार ने आसपास के लोगों को बताया और फिर पुलिस पहुंची। फिलहाल डीसीपी गंगानगर ने मौका मुआयना कर शव को चीरघर भेज दिया है। फील्ड यूनिट ने भी मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलन किया।

जानकारी के मुताबिक जौनपुर जनपद के सुरेरी निवासी बबलीराम जाटव पुत्र स्व. पतिराम लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। मौजूदा समय में उनकी तैनाती शहर के काल्विन हास्पिटल के लैब में थी। ड्यूटी के लिए वह फूलपुर से रोजाना अप-डाउन करते थे। उन्होंने फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय लिली उर्फ खोजापुर में स्थित ब्लाक परिसर में एक कालोनी को अपना आशियाना बना रखा था। बताया जाता है कि हमेशा की तरह 15 मई को भी वह ड्यूटी से आए और अपने कमरे में चले गए। इसके बाद उनका किसी से कोई राब्ता नहीं हुआ।

शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम व साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस
देर शाम घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या
बिस्तर पर मिला सेवानिवृत्त शिक्षक का रक्तरंजित शव, सिर पर प्रहार कर की गई हत्या

मंगलवार की सुबह स्थानीय चौकीदार लैब टेक्नीशियन केपास पहुंचा और बाहर से आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। आशंका होने पर उसने आसपास के लोगों को बताया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा होगई। खबर मिलने पर फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर अंदर घुसी तो कमरे में बबलीराम जाटव का रक्तरंजित शव पड़ा था। अंदर काफी खून फैला था। प्राथमिक छानबीन के साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए चीरघर भेजा और घटना कीजानकारी परिजनों को दी।

बबलीराम जाटव की हत्या, किसने और किस मकसद से की, यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस वारदात की जानकारी होने पर डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। डीसीपी गंगानगर ने बताया कि खोजापुर गांव में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में स्थित आवास में एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। यह शव काल्विन हास्पिटल में कार्यरत बबलीराम जाटव का है। बबलीराम जाटव इस आवास में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है। शव को चीरघर भेजते हुए परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

प्रयागराज के गंगानगर में बीते 48 घंटे के दरम्यान हत्या का यह दूसरा मामला है। पहला मामला गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र में 15 मई को सामने आया था, जिसमें एक रिटायर्ड शिक्षक की सोते समय बरामदे में हत्या कर दी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button