अपराध समाचार

24 घंटे में लोन दिलाने का झांसा देकर 2.6 लाख उड़ाया, साइबर सेल ने वापस करवाए रुपये

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). झटपट लोन दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने एक खाते से 2.6 लाख रुपये पार कर दिया। मामला साइबर सेल पहुंचा तो पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आनलाइन फ्राड कर निकाली गई पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस करवाई।

जानकारी के मुताबिक भदोही के बिशुनपुर, रामापुर निवासी रामराज पुत्र लाल बहादुर साहू ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि अज्ञात जालसाजों के द्वारा HERO FINCORP LTD RETAIL कंपनी के माध्यम से लोन करके ₹2,60,000 रुपये उनके खाते से पार करदिया गया। शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर सेल ने संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार किया और उड़ाई गई संपूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराई।

एकतरफा इश्क में गई रिया जायसवाल की जान, सनकी प्रेमी गिरफ्तार
तालाब में छिपाया था खून से सना कपड़ा, अनुराग हत्याकांड में चौथा अभियुक्त गिरफ्तार

प्रभारी साइबर सेल प्रदीप सिंह ने आम-जनमानस से आह्वान किया कि वह किसी भी तरह के प्रलोभन में न आएं। मोबाइल काल पर किसी व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड नंबर, सीयूवी नंबर, पासवर्ड, इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड व ओटीपी कभी न बताएं। किसी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर खोजते समय मोबाइल नंबर होने पर न लगाएं, क्योंकि किसी कंपनी को कस्टर केयर का नंबर मोबाइल नंबरर नहीं होता है।

प्रभारी ने बताया कि हमेशा कस्टमर केयर नंबर 1800 से शुरू रहेगा अथवा पीएनटी नंबर होगा। फर्जी कस्टमर केयर नंबर से सावधान रहें। यदि किसी प्रकार से साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 या थाना साइबर हेल्पडेस्क/ साइबर क्राइम सेल से मुलाकात करें।

खेत में गिरे विद्युत तार ने ली बुजुर्ग किसान की जान
चोरी में वांछित चल रहे सगे भाइयों को कोरांव पुलिस ने दबोचा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button