ट्रेलर-डीसीएम की भिड़ंत में डीसीएम चालक की मौत
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के किशुन देवपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह डीसीएम और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में डीसीएम चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज से वाराणसी की तरफ एक डीसीएम जा रहा था, जिसमें पेंट का सामान लदा था। जैसे ही डीसीएम राष्ट्रीय राजमार्ग के किशुन देवपुर गांव के पास पहुंचा, वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर और डीसीएम के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ेंः सीएचसी में लगा गंदगी का अंबार, बाहर से दवा खरीद रहे मरीज
जोरदार टक्कर लगने से डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इस हादसे में डीसीएम चालक पप्पू चौधरी (35) पुत्र रामललित चौधरी (निवासी दरभंगा, बिहार) की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल बृजेश सिंह समेत पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों को घटना की सूचना दी।
हादसे के बाद क्रेन के जरिए दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा। वहीं ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः मदद चाहिए तो डायल करें 1090, 181, 1076, 112, 1098, 102 और 108
बेकाबू होकर गिरा बाइक सवार कांवड़ियाः ऊंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ऊंज बॉर्डर के नजदीक ओवर ब्रिज के ऊपर एक बाइक सवार कांवड़िया अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। कांवड़िया प्रयागराज सेवाराणसी की तरफ जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर ऊंज प्रभारी ने घायल को सरकारी एंबुलेंस से सीएचसी गोपीगंज भेजवाया, जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।