खेत-खलिहान और रास्ते जलमग्न, 35 परिवार लाए गए राहत शिविर
जिलाधिकारी, विधायक ज्ञानपुर और प्रमुख डीघ मनोज ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र कोनिया का किया मुआयना
कोइरौना/भदोही (संजय मिश्र). उफान मारती गंगा की लहरें और बस्ती की तरफ बढ़ता बाढ़ का पानी ने तटवर्ती लोगों के होश उड़ा रहा है। डीघ क्षेत्र के कलिक मवैया, तुलसीकला, हरिरामपुर, गजाधरपुर, भभौरी, छेछुआ, बसगोती, मवैया, छेछुआ, भुर्रा, इटहरा, बारीपुर गांव के निचले इलाके की बस्ती के करीब पानी पहुंच गया है। छेछुआ व भुर्रा में मिट्टी कटान सर्वाधिक रूप से गतिमान है। सैकड़ों बीघे फसल बाढ़ के चपेट से बर्बाद हो गई है। छेछुआ की दलित बस्ती के समीप बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। एहतियात के तौर पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उन 35 परिवारों को श्रीनारायण इंटर कॉलेज धनतुलसी में विस्थापित किया गया है।
बीडीओ डीघ सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शिफ्ट किए गए परिवारों के भोजन आदि की व्यवस्था एवं उनके पशुओं के चारे की व्यवस्था की गई है। चिकित्सा विभाग सभी के स्वास्थ्य और सचिव संजय सिंह चौहान, लेखपाल आदि शिविर में सुविधाओं आदि का ख्याल रख रहे हैं। बताया कि इटहरा के भी चार परिवार गांव स्थित राहत चौकी पर लाए गए हैं। ज्ञानपुर विधायक, ब्लाक प्रमुख मनोज, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, एसपी डा. अनिल कुमार ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर राहत शिविर में शरण लेने वाले लोगों से मुलाकात की।
यह भी पढ़ेंः Bhadohi: बाढ़ की समस्या से परेशान हों तो कंट्रोल रूम की लें मदद
कई संपर्क मार्कों पर भरा गंगा का पानीः गजाधरपुर से तुलसीकला को जोड़ने वाला पीएम मार्ग जगह-जगह पानी से डूब गया है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। बारीपुर से सीतामढ़ी रोड को जोड़ने वाले मार्ग पर कमर की ऊंचाई तक पानी लग गया है। कलिक मवैया लोहार बस्ती के कालू विश्वकर्मा के घर के निकट पानी पहुंच गया है। छेछुआ गांव में बना सामुदायिक शौचालय चारों तरफ ऊंचाई तक पानी लग गया है। हरिरामपुर प्रधान संजय निषाद ने बताया कि गांव की मल्लाह बस्ती निवासी अमर बहादुर निषाद एवं रविकांत के घर के बिल्कुल समीप तक पानी पहुंच गया है।
यह भी पढ़ेंः बाहुबली विजय मिश्र को एक और झटका, कुर्क की गई ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति
फुलवरिया मंदिर के नजदीक पहुंचा सैलाबः बसगोती मवैया में उमाकांत मिश्र, अशोक सिंह, रामप्यारे सिंह, जीत बहादुर सिंह के घर के पास तक पानी पहुंच गया है। इस इलाके के करीब आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों बीघे की खेती जलमग्न होने से नष्ट हो गई है। डीघ के तलवां गांव कुंडीखुर्द, कुंडीकला में सैकड़ों बीघे खेती गंगा के पानी से डूब गई है। बारीपुर मल्लाह बस्ती के बिल्कुल समीप पानी पहुंच गया है। बारीपुर के बंधे से पानी निकल रहा है। जिससे बारीपुर नारेपार सीमा पर पचासों बीघे धान आदि की फसल बाढ़ के पानी से डूब गई है। नालों से होते हुए गंगा का पानी मठहां चौराहे के करीब आ पहुंचा है। फुलवरिया में गंगा किनारे स्थित मंदिर तक पानी पहुंच गया है।
लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तरः गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है। केंद्रीय जल आयोग वाराणसी के कर्मचारी सूरज श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार भदोही के सीतामढ़ी स्थित मीटर गेज के पैमाने पर शनिवार शाम पांच बजे जलस्तर 80.090 मीटर दर्ज किया गया। रात से शनिवार की भोर चार बजे तक गंगा का जलस्तर चार सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा था। जबकि भोर से सुबह 8 बजे तक रफ्तार 2 सेंटीमीटर की रही। उसके बाद से शनिवार शाम तक जलस्तर एक सेमी की रफ्तार से बढ़ रहा था। विभाग का कहना रहा कि आगे रात्रि में जलस्तर वृद्धि में तेजी आ सकती है।
यह भी पढ़ेंः बमरौली जंगल में मिला राबिया का कंकाल, पत्नी की हत्या कर पति सलमान कर रहा था गुमराह