आशाओं की नियुक्ति नहीं होने पर डीएम ने जताई नाराजगी
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). नगरीय क्षेत्रों में आशाओं की नियुक्ति प्रक्रिया अब तक पूर्ण नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने खासी नाराजगी व्यक्त की है। सीएमओ ने बताया कि आशाओं के आवेदन पांच सिंतबर तक मांगे गए हैं, इसके बाद चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। जिला स्वास्थ्य समिति (शाषी निकाय) की बैठक में जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने एमआईएस फीडिंग में बीसीपीएम अमरगढ़, बाघराय, गौरा द्वारा अपेक्षित फीडिंग न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डेन कार्ड के संबंध में नोडल अधिकारी सुधाकर सिंह द्वारा बताया गया कि 27 अगस्त 2022 तक 3 लाख 16 हजार 803 कार्ड बनाए जा चुके है, जिसमें अन्त्योदय कार्डधारकों के 45392 कार्ड बनाए गए हैं। माह अगस्त 2022 में कुल 5785 कार्ड बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर प्रगति को बढ़ाया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि छह विकास खंडों में आशा बहनों को मोबाइल उपलब्ध करा दिया गया है, जिन्हें एप लोड करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह 257 पंचायतों सहायकों को आईडी प्राप्त हो गई है, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक माह का अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाया जाए।
यह भी पढ़ेंः स्प्रिंकलर पर लघु एवं सीमांत किसानों को मिल रही भारी छूट
बीसीपीएम पट्टी को दी गई चेतावनीः कोविड टीकाकरण की समीक्षा के संबंध में बताया गया कि प्रिकॉशन डोज सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकरियों/कर्मचारियों एवं मीडिया बंधुओं को कैंप लगाकर कराया गया है। जिलाधिकारी ने प्रिकॉशन डोज को बढ़ाने का जोर दिया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर चेकलिस्ट न उपलब्ध कराये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। आशाओं की घर-घर विजिट और नवजात शिशुओं के डाटा फीडिंग में सुधार न होने पर बीसीपीएम पट्टी को सचेत किया कि तथा मुख्य चिकित्सधिकारी को निर्देशित किया कि इनको चेतावनी निर्गत की जाये कि यदि सितम्बर माह में मानक के अनुरूप प्रगति में सुधार नहीं लाया जाता है तो संविदा समाप्त की जाएगी।
आशाओं की घर-घर विजिट किये जाने में मानधाता और सुखपालनगर सबसे फिसड्डी रहे है, जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि तहसीलवार आशा संगिनियों की बैठक की जाये, बैठक में बीसीपीएम, प्रभारी चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिभाग कर उनकी प्रगति की समीक्षा करें।
यह भी पढ़ेंः रामपुर खास में दो मतदान केंद्र बढ़े, पट्टी, प्रतापगढ़ और रानीगंज में एक-एक कम हुए
टीकाकरण में कई अस्पताल फिसड्डीः नियमित टीकाकरण की समीक्षा करने पर पाया गया कि नियमित टीकाकरण में छूटे बच्चों के लिए निर्धारित वीकेंड सेशन आयोजित कराने में सीएचसी शिवगढ़, पट्टी, मंगरौरा, बेलखरनाथधाम, संडवाचंद्रिका की प्रगति खराब पायी गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पांचों प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नियमित टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर चेतावनी निर्गत की जाए। जिलाधिकारी ने आरबीएसके टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के संबंध में प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि आरबीएसके के डाक्टरों की पृथक से बैठक बुलाकर कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा कराई जाए। मुख्य चिकित्सधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण दिवस में मानक के अनुसार सेवाएं उपलब्ध कराने के कार्यक्रम में यूनीसेफ द्वारा प्रदेश की रैंकिंग जनपद में चौथे स्थान पर रहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त सीएचसी, पीएचसी पर डाक्टरों उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
बैठक में सीएमओ जीएम शुक्ला, डीआईओ विजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव, डिप्टी सीएमओ सीपी शर्मा, डीपीएम राजशेखर, चिकित्सा अधीक्षक महिला एवं पुरूष चिकित्सालय, सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।