ताज़ा खबर

‘सिंगल यूज प्लास्टिक से बनाएं दूरी, सेहत के लिए यह है जरूरी’

जागरुकता को कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर के बच्चों ने निकाली रैली

भदोही. प्लास्टिक से दूरी बनाने के लिए शनिवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंपोजिट विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों के साथ बीईओ कार्यालय ज्ञानपुर के कर्मचारी भी इसमें शामिल हुए। बच्चों ने रैली निकाली और प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान से अवगत कराया।

रैली के दौरान जनमानस को यह बताया गया कि प्लास्टिक का प्रयोग सोच-समझकर करें। प्लास्टिक की थैली की जगह कपड़े का झोला, कागज का ठोंगा व जूट के थैली का प्रयोग किया जाए। इस दौरान सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के नारे लगाए। प्लास्टिक हटाए-जीवन बचाएं, धरती माता करे पुकार-प्लास्टिक हटाकर करें श्रृंगार, प्लास्टिक हटाएं- धरती को स्वर्ग बनाएं और प्लास्टिक हटाए- मिट्टी को बचाएं, जैसे नारे लगाए।

 पंजाब से 804 पेटी शराब लेकर बिहार जा रहे चार तस्कर भदोही में गिरफ्तार
ड्रग इंस्पेक्टर ने लिया जेनेरिक कफ सीरप और एंटीबायोटिक का नमूना

शिक्षकों ने कहा, सिंगल यूज़ प्लास्टिक मिट्टी को प्रदूषित कर रहा है। कभी न सड़ने वाला यह प्लास्टिक जल, थल और नभ को भी प्रदूषित कर रहा है। इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि प्लास्टिक के प्रयोग से बचें और इसके दुष्प्रभाव के बारे में अन्य लोगों को अवगत कराएं। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सद्गुरु प्यारी श्रीवास्तव, शिक्षक अखिलेश कुमार, डा. विमल कुमार मिश्रा, रंजना कुमारी, रतनलाल, राजेंद्र दुबे के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे

भदोही. इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, गंगापुर में शनिवार को क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया गया। कक्षा तीन, चार और पांच के बच्चों ने पोस्टर्स के साथ क्रिसमस ट्री बनाया और इसके साथ ही साथ क्लास पांच की रेश्मा ने सांता बनकर बच्चों को गिफ्ट वितरित कियाष गिफ्ट पाकर बच्चे उत्साहित नजर आए।

कार्यक्रम में कक्षा पांच से आयुष कश्यप, श्रद्धा, अनन्य कश्यप, आरुषि, सृष्टि, पुष्पा, संगीता, किरण, काजल, अंशिका, सेजल, संदीप आदि ने क्रिसमस डे संबंधित पोस्टर बनाया। कक्षा चार से सचिन, रोहित, अभय राज, सौरभ, विजय, रोशनी, आंचल, निधि, उजाला, नेहा सेजल, माही, रितेश और क्लास तीन से चांदनी और आयुष प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में देवेंद्र पांडेय, श्रीराम मौर्य, मीरा सिंह, मीनू देवी, कंचन देवी आदि ने सहयोग किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button