क्षय रोगियों को गुड़, चना और च्यवनप्राश के साथ मिला कंबल
समाजसेवी ने सीएचसी सुरियावां में गोद लिए रोगियों के बीच किया वितरण
भदोही (राजकुमार सरोज). गोद लिए हुए क्षय रोगियों के बीच शुक्रवार को पुष्टाहार का वितरण किया गया। सीएचसी सुरियावां में समाजसेवी रोहित विनय चौरसिया ने रोगियों को पुष्टाहार का पैकेट प्रदान किया। पैकेट में गुड़, चना, च्वयनप्राश, आवश्यक दवा, बिस्किट आदि शामिल किया गया था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां से इलाज करवा रहे 18 क्षय रोगियों को समाजसेवी रोहित विनय चौरसिया ने गोद लिया है। शुक्रवार को उन्होंने सीएचसी पहुंचकर पुष्टाहार वितरित किया। ठंड को देखते हुए उन्होंने पुष्टाहार के साथ मरीजों को कंबल भी प्रदान किया।
82 रन के स्कोर पर आल आउट हो गई जौनपुर की टीम |
युवा दिवसः युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का लिया संकल्प |
रोहित विनय चौरसिया ने कहा कि समाज के सहयोग के लिए सक्षमय लोगों को आगे आना चाहिए। सरकार के द्वारा क्षय रोगियों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यदि इन रोगियों को पुष्टाहार भी मिले तो यह रोगी समय से पहले ठीक हो सकते हैं। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक सुरियावां डॉक्टर अभिषेक नाग, डॉक्टर सुभाष बिंद, दिनेश पाल, डॉक्टर आनंद स्वरूप, गोपाल जायसवाल आदि मौजूद रहे।