ताज़ा खबरभारतसंसार

भूटान में Adani Group लगाएगा 570 मेगावाट की क्षमता का जल विद्युत संयंत्र

The live ink desk. अडाणी सूमह (Adani Group) ने पड़ोसी देश भूटान में 570 मेगावाट की क्षमता वाले जलविद्युत संयंत्र लगाने की घोषणा की है। Adani Group के चेयमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने रविवार, 16 जून को थिम्पू में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे से मुलाकात की और भूटान के चुखा प्रांत में 570 मेगावाट के ग्रीन हाइड्रो प्लांट के निर्माण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया।

गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी बयान में कहा है कि भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे के साथ मुलाकात बहुत ही रोमांचक रही। चुखा प्रांत में 570 मेगावाट के हरित जलविद्युत संयंत्र के लिए ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (DGPC) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि भूटान के प्रधानमंत्री राजा के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे हैं और पूरे राज्य में व्यापक बुनियादी ढांचे की पहल कर रहे हैं।

अडाणी ने लिखा है कि भूटान में हाइड्रो और अन्य बुनियादी ढांचे पर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। कार्बन नेगेटिव नेशन के लिए इन पहलों और ग्रीन एनर्जी मैनेजमेंट पर सहयोग करने के लिए उत्साहित हूं।

“Had a wonderful meeting with Hon’ble PM of Bhutan Dasho Tshering Tobgay. Signed MoU with DGPC for 570 MW green hydropower plant in Chukha Province. It is admirable to see that @PMBhutan is taking forward the vision of His Majesty the King and taking up extensive infrastructure initiatives across the Kingdom. Look forward to working together on hydro and other infrastructure in Bhutan”.

Gautam Adani

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button