प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सोमवार को प्रयागराज के नये पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने कार्यभार संभाल लिया। अपर पुलिस आयुक्त एनएच कोलांची ने पुलिस कमिश्नर को कार्यभार ग्रहण करवाया। प्रयागराज जनपद में कमिश्नरेट की स्थापना के बाद से अभी तक कार्यभार संभाल रहे आईपीएस रमित शर्मा का तबादला होने के पश्चात तरुण गाबा को यहां का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
सीनियर आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा मूल रूप से चंडीगढ़ के निवासी हैं और 2001 बैच के आईपीएस हैं। 2020 तक वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। वापसी होने के बाद उन्होंने यूपी में विजिलेंस और गृह विभाग में भी जिम्मेदारी दी गई। तरुण गाबा सीबीआई में भी सेवाएं दे चुके हैं।
कार्यभार संभालने के उपरांत तरुण गाबा ने मातहत अफसरों से परिचय प्राप्त किया। अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में कानून व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा, सभी शासन की मंशा के अनुरूप काम करेंगे। इस मौके पर डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती आदि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि प्रयागराज कमिश्नरेट के पहले कमिश्नर रमित शर्मा का तबादला बरेली में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर किया गया है।