आॉफबीट (offbeat)

Big decision: इमरजेंसी में भर्ती होने वाले का 48 घंटे फ्री इलाज करवाएगी योगी सरकार

लखनऊ. पैसे के अभाव में अब किसी भी गंभीर रोगी अथवा घायल की जान नहीं जाएगी। योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार ने सभी को तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों का निशुल्क उपचार का निर्णय लिया है। इमरजेंसी में भर्ती होने वाले किसी भी मरीज का योगी सरकार अगले 48 घंटे तक निशुल्क इलाज करवाएगी। जनहानि रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लाइव इमरजेंसी मानीटरिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की तरफ से इस पर 3000 करोड़ रुपये के खर्च का आकलन किया गया है।

यह भी पढ़ेंः हरिद्वार बांध से छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी, तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ सेवा कोरोना काल के शुरुआत से ही लगातार मजबूत होती जा रही है। प्रत्येक जनपद में एक-एक मेडिकल कालेज के सपने को साकार कर रही योगी सरकार ने आक्सीजन की कमी वाली समस्या को भी दूर करने में सफलता हासिल की। इसके बाद अब योगी सरकार की तरफ से इमरजेंसी में भर्ती होने वाले व्यक्ति को 48 घंटे तक निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में 1614 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ट्रॉमा और नान ट्रॉमा मेडिसिन रोगियों के फ्री उपचार में सालाना औसतन 550 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया गया है। इसी तरह एंबुलेंस की सुविधा पर लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रदेश सरकार द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली 750 एंबुलेंस भी खरीदी जाएंगी। एंबुलेंस के संचालन, रखरखाव, प्रशिक्षित स्टाफ पर भी 165 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है।

यह भी पढ़ेंः विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेशः योगी आदित्यनाथ

इमरजेंसी में 48 घंटे तक निशुल्क उपचार देने की व्यवस्था करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा। चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि इसके लिए कॉल सेंटर, कमांड सेंटर, साफ्टवेयर के संचालन ओर मेंटेनेंस आदि में सालाना खर्च 125 करोड़ रुपए खर्च होगा। 

किसी भी गंभीर रोगी के लिए शुरुआत के 48 घंटे काफी अहम होते हैं। इसका सीधा लाभ उन लोगों को मिलेगा, जिनका इलाज पैसे के अभाव में नहीं हो पाता। फिलहाल कोरोना काल के बाद से ही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ अब भी पहली पसंद

यह भी देखेंः कोटा चयन को लेकर जोरदार हंगामा, बैठक स्थगित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button