संसार

Pakistan army राजनीति से पूरी तरह से अलगः Arif Alvi

नई दिल्ली (the live ink desk). पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President of Pakistan Arif Alvi) ने कहा है कि पाकिस्तान सेना की राजनीति में कोई भूमिका नहीं है और यह पाकिस्तान के संविधान में स्पष्ट है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी एक निजी चैनल को इंटरव्यू (private channel interview) दे रहे थे। चैनल को साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी थलसेना प्रमुख (pakistan army chief) ने सेना के कामकाज को लेकर हाल ही में जो कुछ भी कहा है, मैं उससे पूरी तरह सहमत हूं।

यह भी पढ़ेंः Venezuela में लैंड स्लाइड से 22 की मौत, 50 से अधिक लापता

मालूम हो कि पाकिस्तान के थल सेना अध्यक्ष (pakistan army chief) ने कहा था कि जनता को आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। राष्ट्रपति अल्वी ने कहा, सेना प्रमुख ने जो कुछ भी कहा है, बिल्कुल सही कहा है। उनके शब्द पूरी तरह से संविधान के दायरे में हैं। पाकिस्तानी सेना के बारे में एक सवाल के जवाब में पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पूरी तरह से राजनीति से अलग है। राजनीति उसका कोई लेना-देना नहीं है। यह सब चीजें पाकिस्तान के संविधान में भी लिखी गई हैं।

यह भी पढ़ेंः आत्मघाती ईरानी ड्रोन और मिसाइलों के हमले से दहला Ukraine

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना के लिए कहा था कि उसे राजनीति अलग नहीं रहना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या आप इमरान खान से सहमत नहीं हैं। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा, आप यह बातें इमरान खान से ही पूछिए। वही आपको बेहतर बता सकते हैं। मैं उनका वकील नहीं हूं। बेशक वह मेरे नेता थे और अभी हैं। राष्ट्रपति पद के लिए उन्होंने ही मुझे उम्मीदवार बनाया था। इमरान खान के साथ मैंने 22 साल तक राजनीतिक संघर्ष किया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के बीच नफरत और दुश्मनी का माहौल नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नफरत इस कदर नहीं होनी चाहिए कि इसकी सजा देश को भोगनी पड़े। अभी देश के अंदर बहुत सारी समस्याएं हैं, मुद्दे हैं और मेरी कोशिश रहती है कि सभी राजनीतिक दलों के बीच बातचीत हो और आपसी सद्भाव और सामंजस्य जैसे बना रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button