संसार

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ताकतवर नेता नैंसी पेलोसी ने पद छोड़ने की घोषणा की

नई दिल्ली (the live ink desk). अमेरिकी संसद (US Parliament) की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Speaker Nancy Pelosi) ने प्रतिनिधि सभा यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में पार्टी नेता का पद छोड़ दिया है। नैंसी पेलोसी (Speaker Nancy Pelosi) कांग्रेस के निचले सदन में कैलीफोर्निया से सांसद हैं। और, वह यहां का प्रतिनिधित्व करती रहेंगी। 82 वर्षीय नैंसी पेलोसी कांग्रेस में सबसे ताकतवर डेमोक्रेटिक नेताओं ( powerful leader) में गिनी जाती हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार है। अभी हाल ही में हुए मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत खत्म हो गया है। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को अच्छी-खासी बढ़त मिली है।

नैंसी पेलोसी (Speaker Nancy Pelosi), डेमोक्रेट नेता और अमेरिकी संसद की स्पीकर बनने वाली पहली महिला हैं। मालूम हो कि मध्यावधि चुनाव के बाद विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बहुमत हासिल कर लिया है इसके बाद स्पीकर भी किसी और को बनाया जाएगा। स्पीकर किसी भी पार्टी से हो सकता है, क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी ने अपने नेता केविन मैंकारथी को नई कांग्रेस में स्पीकर के लिए उम्मीदवार बनाया है। वह नैंसी पेलोसी की जगह ले सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तर कोरिया ने आईसीबीएम श्रेणी की मिसाइल दागी, दो माह में 50 से अधिक मिसाइल दागी गईं

यह भी पढ़ेंः FIFA World Cup: डेनमार्क के पत्रकार को लाइव कवरेज से रोका, आयोजनकर्ताओं ने मांगी माफी

दूसरी तरफ अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अधयक्ष नैंसी पेलोसी ने गुरुवार को कहा कि वह कांग्रेस (संसद) में डेमोक्रेट्स का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी डेमोक्रेटिक कॉकस की अगुवी करें। मालूम हो कि नैंसी पेलोसी साल 2023 जनवरी तक स्पीकर के पद पर बनी रहेंगी।

इसी कड़ी में डेमोक्रेट्स पार्टी सदन में अपना नेता चुनने की कवायद शुरू करेगी और माना जा रहा है कि अश्वेत हकीम जैफ्रीज सदन में डेमोक्रेट पार्टी के नेता चुने जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो हकीम जैफ्रीज अमेरिकी इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाले पहले अश्वेत यानी ब्लैक नेता है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में अभी हाल ही में हुए मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था उसी का नतीजा है कि नैंसी पेलोसी को स्पीकर का पद छोड़ना पड़ा और नया राजनीतिक समीकरण उभर कर सामने आ रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button