Indonesia Earthquake: 162 हुई मृतकों की संख्या, राहत-बचाव कार्य जारी
नई दिल्ली (the live ink desk). इंडोनेशिया (Indonesia) के पश्चिमी जावा प्रांत (Java) में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप (Indonesia earthquake) में अब तक 162 लोगों की मृत्यु हो गई है। 5.6 तीव्रता के इस भूकंप ने बड़े पैमाने पर जान-माल को नुकसान पहुंचाया है। हजारों लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। राहत और बचाव अभियान कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। सोमवार को पूरी रात घायलों को मलबे से बाहर निकालने का काम जारी रहा, जो अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ेंः इंडोनेशिया में 5.6 की तीव्रता वाले भूकंप से मची तबाही, 44 की मौत
यह भी पढ़ेंः हवाई हमले से नहीं, शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकाले तुर्कीः रूस
स्थानीय गवर्नर रिजवान कामिल ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 326 लोग घायल हुए हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों के मलबे में फंसे होने के कारण चोटे आई हैं और बड़े पैमाने पर लोग फ्रैक्चर भी हुए हैं। गवर्नर रिजवान कामिल ने कहा कि अभी भी दूरदराज स्थानों पर काफी लोग फंसे हो सकते हैं और मलबे में दबे हो सकते हैं।
मालूम हो कि बीएनपीबी यानी आपदा प्रबंधन एजेंसी का कहना है कि इस विनाशकारी भूकंप में कम से कम 2200 घरों को नुकसान पहुंचा है और कम से कम 13000 लोग बेघर हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में सोमवार को आए भूकंप में 44 लोगों के ही मरने की पुष्टि सोमवार को की गई थी। दूसरे दिन मंगलवार को हताहत होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 162 हो गया है। मरने वालों की संख्या और घायलों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।