Mainpuri: सोते समय बांका से काटकर पांच की हत्या, हत्यारे ने खुद को भी गोली से उड़ाया
मृतकों में दो सगे भाई, नवविवाहित पत्नी, बहनोई, एक दोस्त भी शामिल, आरोपी की पत्नी सहित दो की हालत नाजुक
शुक्रवार को ही बेटे की शादी कर लौटा था परिवार, एडीजी जोन आगरा भी घटनास्थल पर पहुंचे, हत्या का कारण अस्पष्ट
मैनपुरी (the live ink desk). मैनपुरी (Mainpuri) जिले का किशनी थाना शनिवार को सुबह एक साथ हुई पांच हत्याओं से दहल उठा। किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर (Gokulpur) अरसारा गांव में हुई वारदात की खबर लगते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि घर के ही एक युवक ने शनिवार को भोर में बांका से सात लोगों पर हमला किया, जिसमें पांच लोगों की मौत (murder of five from banka) हो गई। हमले के बाद हत्यारे ने घर से बाहर निकलकर खुद को भी तमंचे से गोली मार ली। एजीडी जोन आगरा भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। सभी शवों को चीरघर भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। मृतकों में एक दिन पहली ब्याहकर ससुराल आई नवविवाहिता भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक गोकुलपुर (Gokulpur) अरसारा निवासी सुभाष के बेटे सोनू की शादी थी। बेटे की शादी में शामिल होने के लिए तमाम रिश्तेदार-दोस्त एकत्र हुए थे। शुक्रवार को सुभाष के बेटे सोनू की बारात इटावा से लौटी थी। घर में खुशियों का माहौल था। शुक्रवार की शाम तक घर में वैवाहिक रस्मे निभाई जाती रहीं। शादी होने के बाद सुभाष के घर से ज्यादातर रिश्तेदार अपने-अपने घर चले गए थे, जबकि कुछ रुके हुए थे। बताया जाता है कि नवविवाहित सोनू अपनी पत्नी सोनी के साथ मकान के छत पर सोया हुआ था। जबकि परिवार के अन्य सदस्य मकान के निचले हिस्से में अलग-अलग सोए थे।
सुभाष का एक बेटा शिववीर (30), जो नोएडा में रहकर प्राइवेट कार्य करता था। वह भी छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए बीस दिन पहले ही गांव आया था। शनिवार को भोर में तकरीबन साढ़े चार बजे के आसपास शिववीर ने बांका (धारदार हथियार) नवदंपती सोनू और सोनी, सगे भाई भुल्लन यादव, बहनोई और दोस्त दीपक (निवासी फिरोजाबाद) की हत्या की बांका से। इसकेब द खुद कोगोली मारकर हत्या कर दी। यह हत्या इतनी तेजी से की गई कि ज्यादातर लोगों का शव चारपाई पर ही पाया गया। किसी को उठने और बचने का भी मौका नहीं मिला।
इंसान से हैवान बने शिववीर ने इसके अलावा अपनी पत्नी डाली और मामी सुषमा पर भी उसी बांका से हमला किया, लेकिन इन दोनों की जान बच गई। एक साथ सात लोगों पर हमला करने के बाद शिववीर घर से बाहर निकला और खुद को तमंचा से गोली मार ली और वह भी वहीं ढेर हो गया। शादी-विवाह वाले घर में सुबह-सुबह गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास हड़कंप मच गया। घर के अन्य सदस्य व पड़ोसी भागकर मौके पर पहुंचे तो मकान का नजारा देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस एंबुलेंस के साथ पहुंची और घायल डाली व सुषमा को अस्पताल भेजा गया, जहां से डाली को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है। इस वीभत्स सामूहिक हत्याकांड से हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं। सूचना पर एसपी मैनपुरी समेत तमाम उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
एडीजी जोन आगरा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गोकलुपर अरसारा निवासी शिववीर यादव ने सुबह साढ़े चार- पांच बजे के आसपास धारदार हथियार से अपने दो सगे भाइयों, नवविवाहित अनुजवधू, अपने बहनोई और एक दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। पूरे मामले की जांच की जा रही है। कुछ इनपुट मिले हैं, लेकिन जांच अभी प्रारंभिक दौर में है। इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।