जम्मू में DG Jail Hemant Lohia की गला रेतकर हत्या, घरेलू नौकर फरार
श्रीनगर (the live ink desk). जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक जेल हेमंत लोहिया (DG Jail Hemant Lohia) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। उनका शव, उनके आवास में ही मिला है। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार पुलिस महानिदेशक जेल हेमंत लोहिया (DG Jail Hemant Lohia) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। उनका घरेलू नौकर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने ट्वीट करके बताया कि घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और हत्या की जांच फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः तीन दिनी प्रवास पर जम्मू पहुंचे Home Minister Amit Shah, ड्रोन से हो रही हाईवे की निगरानी
इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। मालूम हो कि आईपीएस अधिकारी हेमंत लोहिया (IPS officer Hemant Lohia) को दो महीने पहले ही जम्मू कश्मीर के जेल विभाग का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया था। वह शहर के बाहरी इलाके उदयवाला में रहते थे। महानिदेशक जेल हेमंत लोहिया की हत्या से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, यह हत्या ऐसे मौके पर हुई है जब देश के गृहमंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर में हैं। माना जा रहा है कि पुलिस महानिदेशक हेमंत लोहिया (IPS officer Hemant Lohia) की हत्या उसके नौकर द्वारा ही की गई है। नौकर के आतंकवादियों से संबंध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस प्रशासन इस घटना की जांच हर एंगल से करने की कोशिश कर रही है।